कर्नाटक सरकार के मंत्री शिवानंद पाटिल (Shivanand Patil) का एक वीडियो सामने आया है जिसमें उनके ऊपर कथित तौर पर नोटों की बारिश होते हुए देखा गया है. सोशल मीडिया में वायरल हुए इस वीडियो में देखा गया है कि कुछ नोट उनके पैर पर थे और उनके आसपास के लोग लगातार उनके ऊपर नोटों की बारिश कर रहे थे. वायरल हो रहे एक वीडियो में कर्नाटक के गन्ना विकास मंत्री शिवानंद पाटिल कुछ लोगों से घिरे हुए बैठे हैं और 'कव्वाली गायक' प्रस्तुति दे रहे हैं. जैसे ही कैमरा घूमता है, करेंसी नोट जमीन पर हर जगह पड़े हुए दिखाई देते हैं. जमीन पर काफी संख्या में नोट बिखरे हुए देखे गए हैं.
बिखरे हुए नोटों में अधिकांश 500 रुपये मूल्य के प्रतीत होते हैं, मंत्री के पैरों पर भी पड़े हुए दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान मंत्री अपने आसपास के लोगों से बात कर रहे होते हैं. वीडियो में फिर एक व्यक्ति पाटिल की तरफ और फिर गायकों की दिशा में कुछ नोटों को उछालता है.सूत्रों ने कहा कि वीडियो तीन दिन पहले का है जब पाटिल हैदराबाद में गुलबर्गा में कांग्रेस नेता अयाज खान के बेटे और आरआर गुटका के मालिक और रेड रोज ग्रुप ऑफ कंपनीज के चेयरमैन सैयद हमीद उद्दीन की बेटी की शादी में शामिल होने पहुंचे थे.
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की कर्नाटक इकाई ने सोशल मीडिया पर बुधवार को यह वीडियो पोस्ट कर उनके ऊपर हमला बोला. मंत्री पाटिल ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि घटना तीन दिन पहले हुई थी, जब वह एक शादी में शामिल होने के लिए वहां गए थे और इस मौके पर ‘कव्वाली' का भी आयोजन किया गया था. उन्होंने कहा कि उन्होंने कोई भाव जाहिर नहीं किया क्योंकि यह घटना एक अलग राज्य में हुई थी, उनके गृह राज्य में नहीं.
ये भी पढ़ें-
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं