विज्ञापन
This Article is From Oct 25, 2022

सिर्फ दिल्ली ही नहीं, यूपी- हरियाणा के इन शहरों में भी दीपावली के बाद प्रदूषण का स्‍तर बढ़ा

दिवाली के एक दिन बाद, दिल्ली और कई अन्य शहरों और कस्बों में हवा की गुणवत्ता 'खराब' या 'बहुत खराब' दर्ज की गई, विशेष रूप से हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में, लेकिन पिछले वर्षों की तुलना में दिल्ली की स्थिति अपेक्षाकृत बेहतर थी.

सिर्फ दिल्ली ही नहीं, यूपी- हरियाणा के इन शहरों में भी दीपावली के बाद प्रदूषण का स्‍तर बढ़ा
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली/चंडीगढ़:

दिवाली के एक दिन बाद, दिल्ली और कई अन्य शहरों और कस्बों में हवा की गुणवत्ता 'खराब' या 'बहुत खराब' दर्ज की गई, विशेष रूप से हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में, लेकिन राष्ट्रीय स्तर पर पिछले वर्षों की तुलना में दिल्ली की स्थिति अपेक्षाकृत बेहतर थी.

राष्ट्रीय राजधानी और उसके पड़ोसी क्षेत्रों में दिवाली के बाद गंभीर वायु गुणवत्ता देखी गई थी, जब पिछले दो वर्षों के दौरान नवंबर में त्योहार मनाया गया था, इस क्षेत्र में दिन में तीव्र धुंध छाए हुए थे. हालांकि, तापमान और हवा की दिशा से संबंधित अनुकूल मौसम की स्थिति ने इस साल पटाखों और पराली जलाने के प्रभाव को कुछ हद तक कम कर दिया है.

दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) सोमवार रात 11 बजे 310 पर रहा. मंगलवार सुबह 6 बजे तक यह बढ़कर 326 हो गया, सुबह 9 बजे तक स्थिर रहा और फिर घटने लगा. शाम 4.10 बजे 312 पर था.

शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 को 'मध्यम', 201 और 300 को 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 और 500 को 'गंभीर' माना जाता है.

पड़ोसी राज्यों में, उत्तर प्रदेश में नोएडा (312) और गुरुग्राम (313), फरीदाबाद (311) और हरियाणा में चरखो दादरी (301) में सुबह 9 बजे हवा की गुणवत्ता बहुत खराब रही. यूपी में ग्रेटर नोएडा (282) और गाजियाबाद (272) भी बहुत खराब श्रेणी के करीब थे.

मंगलवार दोपहर को केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, हरियाणा में भिवानी, अंबाला, बहादुरगढ़, सोनीपत, जींद, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र और पानीपत ने अपना एक्यूआई क्रमश: 291, 241, 279, 214, 296, 211, 276 और 192 दर्ज किया.

पंजाब के लुधियाना, अमृतसर, मंडी गोबिंदगढ़, पटियाला, जालंधर और खन्ना में सुबह 10.10 बजे एक्यूआई क्रमश: 313, 249, 208, 225, 260 और 212 दर्ज किया गया. राजस्थान में जोधपुर (337) और यूपी में बुलंदशहर (329) में भी वायु गुणवत्ता बहुत खराब दर्ज की गई.

खराब वायु गुणवत्ता वाले अन्य शहरों में राजस्थान का जयपुर (265), अजमेर (226) और कोटा (216) शामिल हैं. गुजरात का अहमदाबाद (243), कर्नाटक में बेलगाम (221); मध्य प्रदेश में जबलपुर (235), कटनी (237) और देवास (207); यूपी में, आगरा (206), लखनऊ (241), कानपुर (218) और खुर्जा (238); बिहार में बेगूसराय (325) और तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई (229) एक्यूआ दर्ज की गई. पंजाब और हरियाणा की संयुक्त राजधानी केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में एक्यूआई 178 दर्ज किया गया.

सोमवार की रात, दिल्ली में लोगों ने पटाखों पर प्रतिबंध की धज्जियां उड़ा दीं, हालांकि, इसे लागू करने के लिए दिल्ली पुलिस, राजस्व विभाग और दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति की 400 से अधिक टीमों का गठन किया गया था.

दिल्ली सरकार ने सितंबर में दिवाली समेत 1 जनवरी 2023 तक सभी तरह के पटाखों के उत्पादन, बिक्री और इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की थी, जिसका पालन वह पिछले दो सालों से करती आ रही है. पंजाब और तमिलनाडु जैसे अन्य राज्यों ने दो घंटे तक पटाखे फोड़ने की अनुमति दी.

राजधानी में अधिकांश स्थानों पर पीएम 2.5 की सघनता सुबह 1 बजे तक 550 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर से अधिक थी. हालांकि, गर्म और हवा की स्थिति के कारण सुबह 10 बजे तक पीएम 2.5 का स्तर 350 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर से नीचे चला गया.

पंजाब सरकार ने दिवाली पर रात 8 बजे से रात 10 बजे तक पटाखे फोड़ने की अनुमति दी थी, जबकि हरियाणा सरकार ने राज्य में केवल हरे पटाखों की अनुमति दी थी.

सेंटर फॉर रिसर्च ऑन एनर्जी एंड क्लीन के एक विश्लेषक सुनील दहिया ने पीटीआई से कहा, "पटाखों के फोड़ने से वायु प्रदूषण में पीएम2.5 की मात्रा में तेज वृद्धि हुई, जो औसतन 1 बजे तक दिल्ली भर में 550 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर तक पहुंच गई."

तमिलनाडु प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (टीएनपीसीबी) की वेबसाइट पर दोपहर तक अपलोड किए गए आंकड़ों के मुताबिक, शहर और इसके आसपास के अधिकांश अवलोकन बिंदुओं में आमतौर पर वायु गुणवत्ता 'खराब' थी.

ये भी पढ़ें:-
'लिज ट्रस से गलतियां हुईं, अब हम इन्हें सुधारेंगे'; UK के PM ऋषि सुनक के भाषण की 5 बड़ी बातें

गूगल पर भारत में फिर 936 करोड़ रुपये का जुर्माना, इस महीने दूसरी एंट्रीट्रस्‍ट पेनल्‍टी

p>पुणे : बालकनी में पटाखे फेंकता दिखा शख्स, अब पुलिस का एक्शन जारी

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
देश के इन राज्‍यों के लिए IMD का भारी बारिश का अनुमान, जानें आपके यहां का मौसम का हाल
सिर्फ दिल्ली ही नहीं, यूपी- हरियाणा के इन शहरों में भी दीपावली के बाद प्रदूषण का स्‍तर बढ़ा
सुनीता केजरीवाल ने विभव की फोटो शेयर कर लिखा 'सुकून भरा दिन', स्वाति मालीवाल ने किया रिएक्ट
Next Article
सुनीता केजरीवाल ने विभव की फोटो शेयर कर लिखा 'सुकून भरा दिन', स्वाति मालीवाल ने किया रिएक्ट
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com