विज्ञापन
This Article is From Dec 15, 2021

ओमिक्रॉन की स्थिति पर निर्भर करेगा अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का सामान्य परिचालन : ज्योतिरादित्य सिंधिया

भारत के लिए निर्धारित वाणिज्यिक अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को फिर से शुरू करने का फैसला ओमिक्रॉन के मद्देनजर टाल दिया गया

ओमिक्रॉन की स्थिति पर निर्भर करेगा अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का सामान्य परिचालन : ज्योतिरादित्य सिंधिया
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (फाइल फोटो).
नयी दिल्ली:

अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवाओं का सामान्यीकरण ओमिक्रॉन परिदृश्य पर निर्भर करेगा और संबंधित अधिकारी सामने आती स्थिति पर नजर रखेंगे. केंद्रीय विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को यह बात कही. 26 नवंबर को, विमानन नियामक डीजीसीए ने, 15 दिसंबर से भारत के लिए निर्धारित वाणिज्यिक अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को फिर से शुरू करने का फैसला किया. हालांकि, कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमिक्रॉन के उद्भव के मद्देनजर निर्णय को एक सप्ताह से भी कम समय में टाल दिया गया. पिछले हफ्ते प्रहरी संस्था ने कहा कि उड़ानों पर 31 जनवरी तक रोक रहेगी.

कोरोना वायरस महामारी के कारण निर्धारित वाणिज्यिक अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानें 23 मार्च, 2020 से निलंबित हैं. वर्तमान में उड़ानें सीमित तरीके से विभिन्न देशों के साथ द्विपक्षीय ‘एयर बबल' व्यवस्था के तहत संचालित की जा रही हैं.

उद्योग मंडल सीआईआई द्वारा मंगलवार को आयोजित एक शिखर सम्मेलन में सिंधिया ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का सामान्यीकरण ओमिक्रॉन की स्थिति पर निर्भर करेगा.

उन्होंने कहा, “स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए हम खुद को कोविड से अलग नहीं रख सकते हैं. हम स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. जब हम ओमिक्रॉन से पार हो जाते हैं, तो हम अंतरराष्ट्रीय यात्रा के संबंध में भी सामान्य स्थिति में वापस जाने पर विचार कर सकते हैं, लेकिन मैं आपको आज कोई निश्चित तारीख नहीं दे सकता.”

सिंधिया ने कहा, “यह मुझ पर निर्भर नहीं है, कई अन्य कारक हैं, अन्य मंत्रालय हैं जिनके साथ मुझे समन्वय करना है और स्थिति को देखना है जो अगले कुछ हफ्तों में सामने आएगी.”

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com