मुरादाबाद की MP/MLA कोर्ट ने वेटरन एक्ट्रेस और पूर्व सांसद जयाप्रदा के लिए गैर जमानती वारंट NBW नोटिस जारी किया है. जयाप्रदा पर आरोप है कि वह कोर्ट में जिरह के दौरान पेश नहीं हुई थीं. जबकि उन्हें पहले समन भेजा गया था. यह मामला उस वक्त का है जब उन्होंने एक कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के नेताओं आजम खान और अब्दुल्ला समेत कई अन्य नेताओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी. इस मामले में अब उनकी गिरफ्तारी की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
क्या है पूरा मामला?
जयाप्रदा पर 2019 में केमरी पुलिस स्टेशन में समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान के खिलाफ आपत्तिजनक भाषण देने का आरोप उनके खिलाफ दर्ज किया गया था. इस मामले में भी अदालत ने गवाहों की कमी का हवाला देते हुए उन्हें दोषमुक्त कर दिया था. जया प्रदा पर आचार संहिता उल्लंघन के दो मामलों में 'फरार' होने का भी आरोप था. वे कोर्ट में समय पर उपस्थित नहीं हुईं, जिसके कारण उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया गया.
आचार संहिता उल्लंघन को लेकर भी दर्ज हुआ केस
जया प्रदा के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मामला 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान स्वार थाना क्षेत्र में दर्ज किया गया था. आचार संहिता लागू होने के बावजूद उन्होंने एक सड़क का उद्घाटन कर दिया था, जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था. हालांकि, इस मामले में साक्ष्यों की कमी के कारण अदालत ने उन्हें राहत दी और मामला खारिज कर दिया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं