विज्ञापन
This Article is From Oct 24, 2014

दिवाली के दिन सीमा पर नहीं बंटीं मिठाइयां

दिवाली के दिन सीमा पर नहीं बंटीं मिठाइयां
पाकिस्तान की ओर से लगातार संघर्षविराम उल्लंघन से सीमा पर तनाव कायम है
जम्मू /अमृतसर:

सीमा पर पाकिस्तान की ओर से बार-बार किए जा रहे संघर्षविराम के उल्लंघन की पृष्ठभूमि में गुरुवार को दिवाली के दिन भारतीय सुरक्षा बलों ने अपने पाकिस्तानी समकक्षों को मिठाइयां नहीं बांटीं।

पंजाब और जम्मू-कश्मीर में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने मिठाइयां नहीं बांटीं और बधाइयों का भी आदान-प्रदान नहीं हुआ। इससे पहले दिवाली और ईद जैसे मौकों पर मिठाइयों और बधाइयों का आदान-प्रदान होता रहा है।

जालंधर स्थित बीएसएफ के आईजी (पंजाब फ्रंटियर) अशोक कुमार ने कहा, पाकिस्तान के साथ मौजूदा परिदृश्य के मद्देनजर भारत ने दिवाली की पूर्व संध्या पर मिठाइयों की पेशकश नहीं की।

उन्होंने कहा कि यह संदेश पिछली फ्लैग बैठक में पाकिस्तान को दे दिया गया था कि इस बार मिठाई की पेशकश नहीं की जाएगी। सेना ने भी नियंत्रण रेखा पर किसी कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
टिकट नहीं मिलने से नवाब मलिक नाराज, अजित पवार के घर पहुंचकर समझाने के बावजूद चुनाव लड़ने पर अड़े
दिवाली के दिन सीमा पर नहीं बंटीं मिठाइयां
उम्र 36 साल, आर्किटेक्ट, जानें कौन हैं सना मलिक जो अणुशक्ति नगर से बन सकती हैं NCP की उम्मीदवार
Next Article
उम्र 36 साल, आर्किटेक्ट, जानें कौन हैं सना मलिक जो अणुशक्ति नगर से बन सकती हैं NCP की उम्मीदवार
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com