विज्ञापन
This Article is From Dec 03, 2015

भाजपा-संघ के लोग कहते हैं 'मंदिर वहीं बनाएंगे पर तारीख नहीं बताएंगे' :नीतीश

भाजपा-संघ के लोग कहते हैं 'मंदिर वहीं बनाएंगे पर तारीख नहीं बताएंगे' :नीतीश
बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार
पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) राम मंदिर मुद्दे को जिंदा रखना चाहती है। भगवान राम के प्रति बीजेपी के नेताओं को श्रद्धा नहीं है, बल्कि राम के नाम पर भाजपा लोगों की भावना का इस्तेमाल करना चाहती है। मुख्यमंत्री ने राम मंदिर मुद्दे को लेकर भाजपा पर तंज कसते हुए कहा, 'भाजपा और आरएसएस के लोग कहते रहे हैं, 'राम लला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे, पर तारीख नहीं बताएंगे।'

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत के राम मंदिर निर्माण पर दिए गए बयान को लेकर संवाददाताओं के सवाल के जवाब में नीतीश ने गुरुवार को कहा, 'न्यायालय के फैसले और दोनों पक्षों की सहमति से ही राम मंदिर बन सकेगा। दरअसल, भाजपा इस मुद्दे को जिन्दा रखना चाहती है।'

कोलकाता में यह बोले थे भागवत
भागवत ने कोलकाता में बुधवार को एक कार्यक्रम में उम्मीद जताई थी कि राम मंदिर निर्माण उनके जीवनकाल में हो जाएगा। इस पर व्यंग्य करते हुए कहा कि आरएसएस और भाजपा से जुड़े लोग भगवान राम का नाम ऐसे लेते हैं, जैसे राम भाजपा के सदस्य हों।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com