विज्ञापन

सही समय पर सही नेता... चंद्रबाबू नायडू ने PM मोदी को लेकर ऐसा क्यों कहा

बैठक का मुख्य फोकस 'विकसित भारत के लिए विकसित राज्य @2047' थीम पर था. जिसका मकसद शताब्दी तक एक समृद्ध, समावेशी और भविष्य के लिए तैयार भारत का निर्माण करना है.

सही समय पर सही नेता... चंद्रबाबू नायडू ने PM मोदी को लेकर ऐसा क्यों कहा
नीति आयोग की बैठक में किन मुद्दों पर चर्चा.
नई दिल्ली:

पीएम मोदी की अध्यक्षता में आज नीति आयोग गवर्निंग काउंसिल की बैठक हुई. इस दौरान विकास पर मंथन किया गया.पीएम मोदी ने कहा कि विकसित भारत हर भारतीय का लक्ष्य है. हमें विकास की गति और बढ़ानी होगी.  पीएम मोदी ने कहा कि भारत में तेजी से शहरीकरण हो रहा है. हमें भविष्य के लिए शहरों को तैयार करने की दिशा में काम करना चाहिए. विकास, नवाचार और स्थिरता हमारे शहरों के विकास का इंजन होना चाहिए.

वहीं आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने बैठक (Niti Ayog Meeting) में जीडीपी बढ़ोतरी, जनसंख्या प्रबंधन और एआई के फायदे के लिए 3 सब ग्रुप्स के गठन का प्रस्ताव रखा. बता दें कि यह बैठक नई दिल्ली के प्रगति मैदान में भारत मंडपम में आयोजित हुई. बैठक में देशभर के मुख्यमंत्रियों, उपराज्यपालों, केंद्रीय मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों को बुलाया गया था. 

पीएम मोदी ने की आंध्र के विकास ब्लूप्रिंट की तारीफ

बैठक में पीएम मोदी ने आंध्र प्रदेश के विकास ब्लूप्रिंट की तारीफ की. इतना ही नहीं उन्होंने सभी राज्यों से कहा कि वे भी आंध्र के इन सुधारों की स्टडी करें. सीएम नायडू के नेतृत्व में आंध्र सरकार द्वारा लाए गए सुधारों की तारीफ करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि सभी राज्यों को इसे देखना चाहिए.  इस विकास ब्लूप्रिंट में उनके लिए भी बहुत सारे इनपुट हो सकते हैं. 

Latest and Breaking News on NDTV

क्या था बैठक का मकसद?

बता दें कि बैठक का मुख्य फोकस 'विकसित भारत के लिए विकसित राज्य @2047' थीम पर था. जिसका मकसद शताब्दी तक एक समृद्ध, समावेशी और भविष्य के लिए तैयार भारत का निर्माण करना है. बैठक में उद्यमिता, रोजगार और कौशल विकास में तेजी लाने, टियर-2 और टियर-3 शहरों को विकास केंद्रों में बदलने पर चर्चा की गई. इसके साथ ही राष्ट्रीय विकास की दिशा में सहकारी संघवाद और सामूहिक प्रगति को सुदृढ़ करने के लिए प्रमुख परिणामों और फैसलों की समीक्षा भी की गई.

सीएम नायडू ने बताए ऑपरेशन सिंदूर के फायदे

सीएम नायडू ने पीएम मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में पिछले एक दशक में भारत की बढ़ोतरी की तारीफ की इस दौरान उन्होंने  भारत के दुनिया की 10वीं से चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर होने पर भी  बात की. उन्होंने डिजिटल इंडिया, जीएसटी, स्टार्टअप इंडिया, पीएम गति शक्ति और जल जीवन मिशन जैसे सुधारों की भी तारीफ की.

Latest and Breaking News on NDTV

सीएम नायडू ने ऑपरेशन सिंदूर से भारत की मजबूत हुई वैश्विक छवि पर जोर देते हुए कहा कि सही समय पर सही नेता का होना राष्ट्र को उसके महत्वाकांक्षी लक्ष्यों की ओर सही दिशा में ले जाता है. 


क्या है आंध्र रोडमैप का लक्ष्य?

आंध्र प्रदेश का स्वर्ण आंध्र @2047 विजन एक साहसिक, समावेशी रोडमैप बनकर उभरा है, जिसमें प्रौद्योगिकी, कल्याण और जमीनी स्तर पर सशक्तिकरण को एकीकृत किया गया है. स्वर्ण आंध्र @2047 विजन का लक्ष्य अभिनव P4 मॉडल के जरिए 2029 तक गरीबी को खत्म करना है. जिससे गरीब परिवारों के आर्थिक उत्थान को बढ़ावा दिया जा सके. इसके लिए सरकार निजी क्षेत्र और नागरिक प्रयासों को एकजुट कर रही है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com