विज्ञापन
This Article is From Aug 07, 2022

रविवार को नीति आयोग की शासी परिषद की बैठक, पीएम मोदी के भाषण से होगी शुरुआत

विदेश मंत्री एस जयशंकर जी20 की अध्यक्षता पर प्रजेंटेशन देंगे. फिर विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री और राज्यपालों के भाषण होंगे. शाम करीब चार बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समापन भाषण होगा.

रविवार को नीति आयोग की शासी परिषद की बैठक, पीएम मोदी के भाषण से होगी शुरुआत
नई दिल्ली:

रविवार को नीति आयोग (NITI Aayog) की शासी परिषद की मीटिंग होगी. इस बैठक की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के भाषण के साथ होगी. इसमें फसलों के विविधीकरण और तिलहन तथा दलहन एवं अन्य कृषि उत्पादों की आत्मनिर्भरता पर सत्र होगा. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस सत्र का संचालन करेंगे.

शासी परिषद की इस बैठक में विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री और राज्यपाल बोलेंगे. 

इस सत्र में कुछ अन्य विषय भी होंगे, जैसे :-
स्कूली शिक्षा तथा उच्च शिक्षा में राष्ट्रीय शिक्षा नीति का क्रियान्वयन, शहरी शासन और अध्यक्षीय अनुमति से कोई अन्य विषय

इसके बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर जी20 की अध्यक्षता पर प्रजेंटेशन देंगे. फिर विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री और राज्यपालों के भाषण होंगे. शाम करीब चार बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समापन भाषण होगा.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com