निर्भया गैंगरेप मामले के चारों दोषियों को शुक्रवार की सुबह साढ़े पांच बजे तिहाड़ जेल में फांसी दिए जाने के बाद डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित किया. जेल के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि चारों दोषियों के शव करीब आधे घंटे तक फंदे पर झूलते रहे. जेल के महानिदेशक संदीप गोयल ने बताया कि डॉक्टर ने जांच की और चारों को मृत घोषित कर दिया. वहीं खबर यह भी है कि जब तिहाड़ जेल में निर्भया के दोषियों को फांसी दी जा रही थी, तब जेल में कुछ कैदियों ने माहौल खराब करने की कोशिश भी की. हालांकि जेल के अंदर सुरक्षा का जिम्मा संभाल रही तमिलनाडु पुलिस ने अंदर फ्लैग मार्च किया. फांसी के बाद तिहाड़ जेल में लॉकडाउन खत्म किया गया और सभी जेलों के लॉकअप को खोला गया.
एनडीटीवी को मिली जानकारी के मुताबिक फांसी से पहले तिहाड़ के ज्यादातर कैदी समय से पहले जाग गए. चूंकि तिहाड़ के इतिहास में पहली बार बताकर चार दोषियों को फांसी हो रही है. समय और वक्त सब पहले से तय है, इसलिए बाकी कैदी भी सो नहीं पाए. जेल को पहले लॉकडाउन किया गया. जेल अधिकारियों ने फांसी घर का जायज़ा लिया. सभी दोषियों को फांसी के बारे में बताया गया. निर्भया के चारों दोषी रात भर नहीं सोए. सभी दोषियों का मेडिकल चेकअप हुआ.
फांसी होते हुए केवल 5 लोग ही देख पाएं. जिनमें जेल सुपरिटेंडेंट, डिप्टी सुपरिटेंडेंट, मेडिकल अफसर RMO और इलाके के मजिस्ट्रेट व एक अन्य स्टाफ शामिल हुए. इसके अलावा फांसी की सजा पाने वाला दोषी चाहे तो उसके धर्म का कोई भी नुमाइंदा जैसे पंडित या मौलवी भी मौजूद रह सकता है, पर ऐसा दोषियों ने कोई डिमांड नहीं की. सभी दोषियों से नहाने और नाश्ते के लिए कहा गया लेकिन सब ने मना कर दिया.
सभी दोषियों को लॉकअप से निकाला गया, सभी जेल नम्बर 3 की अलग-अलग सेल में बंद थे, इसी जेल में फांसी होनी थी. सभी दोषियों को जेल सुपरिटेडेंट और सुरक्षा स्टाफ फांसी घर की तरफ ले जाया गया और फांसी के तख्ते पर खड़े किए गए. साढ़े पांच बजे चारों दोषियों को फांसी दे दी गई. करीब 30 मिनट से ज्यादा तक चारों दोषियों के शव 12 फिट गहरे तख्ते पर लटके रहे. सभी 4 दोषियों के शवों के फांसी के तख्ते से उतारा गया और मेडिकल टीम ने शवों की जांच की. फिर शवों को दीन दयाल अस्पताल पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया गया.
बता दें कि दिल्ली में 16 दिसंबर 2012 को एक महिला के साथ हुए सामूहिक बलात्कार एवं हत्या के मामले के चारों दोषियों को शुक्रवार की सुबह साढ़े पांच बजे फांसी दे दी गई. जेल के महानिदेशक संदीप गोयल ने यह जानकारी दी. पूरे देश की आत्मा को झकझोर देने वाले इस मामले के चारों दोषियों... मुकेश सिंह (32), पवन गुप्ता (25), विनय शर्मा (26) और अक्षय कुमार सिंह (31) को सुबह साढ़े पांच बजे तिहाड़ जेल में फांसी दी गई. दक्षिण एशिया के सबसे बड़े जेल परिसर तिहाड़ जेल में पहली बार चार दोषियों को एक साथ फांसी दी गई.
चारों दोषियों ने फांसी से बचने के लिए अपने सभी कानूनी विकल्पों का पूरा इस्तेमाल किया और बृहस्पतिवार की रात तक इस मामले की सुनवाई चली. सामूहिक बलात्कार एवं हत्या के इस मामले के इन दोषियों को फांसी की सजा सुनाए जाने के बाद तीन बार सजा की तामील के लिए तारीखें तय हुईं लेकिन फांसी टलती गई. अंतत: आज सुबह चारों दोषियों को फांसी दे दी गई.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं