विज्ञापन

निक्‍की हत्‍याकांड: पिस्‍टल छीनकर भागने की कोशिश, पुलिस ने गोली मार दबोचा... DCP ने बताई एनकाउंटर की कहानी

Greater Noida VIpin Encounter: सिरमा चौराहे पर हुए मुठभेड़ में पुलिस की गोली जाकर विपिन के पैर में लगी. गोली लगते ही विपिन गिर पड़ा और पुलिस के जवानों ने उसे एक बार फिर से दबोच लिया. 

निक्‍की हत्‍याकांड: पिस्‍टल छीनकर भागने की कोशिश, पुलिस ने गोली मार दबोचा... DCP ने बताई एनकाउंटर की कहानी
  • ग्रेटर नोएडा में पत्‍नी निक्की की जलाकर हत्‍या करने वाले आरोपी विपिन ने ज्‍वलनशील पदार्थ कासना में छिपाया था.
  • पुलिस सबूत इकट्ठा करने कासना लेकर गई तो विपिन ने पिस्टल छीनने और पुलिस पर हमला करने की कोशिश की.
  • डीसीपी साद मियां खान ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की तो विपिन के पैर में गोली लगी.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

ग्रेटर नोएडा में पत्‍नी की जलाकर हत्‍या करने वाले विपिन ने आग लगाने के लिए इस्‍तेमाल किए गए ज्‍वलनशील पदार्थ को कासना में ही कहीं छिपाकर रखा था. गिरफ्तारी के बाद पुलिस सबूत इकट्ठा करने के दौरान रविवार की दोपहर विपिन को उसी जगह ले जा रही थी. पुलिस वो ज्‍वलनशील पदार्थ इकट्ठा करना चाहती थी, जिसे पत्‍नी पर उड़ेल कर विपिन ने आग लगाई थी. कासना में ही आरोपी विपिन ने न केवल पुलिस की गिरफ्त से भागने की कोशिश की, बल्कि पुलिस की पिस्‍टल भी छीनने का प्रयास किया. 

विपिन ने पुलिस पर हमला करने की भी कोशिश की. इस दौरान पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की और विपिन की ओर फायरिंग कर दी. सिरमा चौराहे पर हुए मुठभेड़ में पुलिस की गोली जाकर विपिन के पैर में लगी. गोली लगते ही विपिन गिर पड़ा और पुलिस के जवानों ने उसे एक बार फिर से दबोच लिया. 

डीसीपी ने बताई एनकाउंटर की कहानी 

ग्रेटर नोएडा के DCP साद मियां खान ने एनडीटीवी से बातचीत में इस एनकाउंटर की कहानी बताई. उन्‍होंने बताया कि निक्‍की हत्‍याकांड में आरोपी पति विपिन को अरेस्‍ट किया गया था. पत्‍नी को जलाने के लिए उसने जो ज्‍वलनशील पदार्थ प्रयोग किया था और कासना में कहीं छिपा रखा था, उसी की रिकवरी के लिए पुलिस उसे लेकर जा रही थी. इसी दौरान उसने पुलिस की पिस्‍टल छीनकर भागने का प्रयास किया और जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से घायल हुआ. 

Latest and Breaking News on NDTV

पुलिस ने मौके से जमा किए सबूत 

डीसीपी साद मियां खान ने बताया कि सबूत के तौर पर घटना में इस्‍तेमाल ज्‍वलनशील पदार्थ, पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस इस मामले में तमाम साक्ष्‍य इकट्ठा कर रही है. मामले का आरोपी बच न पाए, इसके लिए पुलिस हर सख्‍त कदम उठा रही है. उन्‍होंने बताया कि इस मामले में पुलिस स्‍पीडी ट्रायल चलवाने की कोशिश करेगी. 

अस्‍पताल में बोला आरोपी- पछतावा है 

आरोपी विपिन को पुलिस ने अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया है. एनडीटीवी संवाददाता ने आरोपी विपिन से जब सवाल किए तो पहले उसने कहा कि उसे कोई पछतावा नहीं है. उसने हत्‍या से इनकार किया, कहा- 'मैंने उसे नहीं मारा. हर पति-पत्नी के बीच झगड़े होते हैं वह खुद मरी है.' 

हालांकि इसके तुरंत बाद ही जब विपिन से एक बार फिर पूछा गया कि क्या आपको कोई पछतावा है तो उसने कहा, 'हां मुझे बहुत पछतावा है... मेरी पत्नी चली गई.'

Latest and Breaking News on NDTV

बता दें कि 28 वर्षीय निक्की की उसके पति विपिन और परिवारवालों ने आग लगा कर हत्‍या कर दी थी. आरोप है कि  36 लाख रुपये के दहेज की मांग को लेकर निक्की की हत्या की गई थी. आरोपी विपिन भाटी को शनिवार को गिरफ्तार किया गया था.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com