विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Sep 01, 2022

NIA ने आतंकी दाऊद इब्राहिम पर रखा 25 लाख का इनाम, नई तस्वीर भी की जारी

दाऊद इब्राहिम 1993 के मुंबई विस्फोटों का मास्टरमाइंड था, जिसमें शहर भर में अलग-अलग जगहों पर 12 बम विस्फोट हुए थे.

नई दिल्ली:

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने "वैश्विक आतंकवादी" दाऊद इब्राहिम के बारे में जानकारी देने के लिए 25 लाख रुपये के इनाम का ऐलान किया है और उसकी एक नई तस्वीर जारी की है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने दाऊद इब्राहिम गैंग के छोटा शकील पर भी 20 लाख रुपये का इनाम भी रखा है. अन्य आतंकवादी अनीस इब्राहिम, जावेद चिकना और टाइगर मेमन पर 15-15 लाख रुपये का इनाम है.

एनआईए ने एक बयान में कहा कि दाऊद इब्राहिम और अन्य 'अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और अल कायदा के साथ सक्रिय सहयोग में काम कर रहे हैं.'

भारत ने पिछले साल संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को बताया था कि दाऊद इब्राहिम (जिसने 1993 के मुंबई बम विस्फोटों को अंजाम दिया था), संयुक्त राष्ट्र द्वारा नामित अन्य आतंकवादी 'आश्चर्यजनक रूप से' एक पड़ोसी देश में "संरक्षण" का आनंद ले रहे हैं.

पिछले साल भारत ने एक बयान में कहा था, 'एक संगठित अपराध सिंडिकेट, डी-कंपनी, जो सोने और नकली मुद्राओं की तस्करी करती थी, रातों-रात एक आतंकवादी इकाई में तब्दील हो गई, जिसने 1993 में मुंबई शहर में बम विस्फोटों को अंजाम दिया था. इस हमले में 250 से अधिक निर्दोष लोग मारे गए और लाखों डॉलर की संपत्ति को नुकसान पहुंचा था.'

e7r596no

m4oup29o

दाऊद इब्राहिम 1993 के मुंबई विस्फोटों का मास्टरमाइंड था, जिसमें शहर भर में अलग-अलग जगहों पर 12 बम विस्फोट हुए थे. इसमें 257 लोग मारे गए और 700 से अधिक घायल हो गए थे. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की एक समिति द्वारा वैश्विक आतंकवादियों की लिस्ट में शामिल दाऊद इब्राहिम गिरफ्तारी से बचने के लिए पाकिस्तान में रह रहा है. 

भारत के इस दावे की कि उसे पाकिस्तान ने पनाह दी है, 2018 में उस वक्त पुष्टि हुई जब संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद द्वारा जारी आतंकवादी संगठनों और आतंकवादियों की लेटेस्ट लिस्ट में दाऊद इब्राहिम और उसका कराची का पता शामिल था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
सलमान खान फायरिंग मामला : लॉरेंस बिश्नोई के भाई के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी
NIA ने आतंकी दाऊद इब्राहिम पर रखा 25 लाख का इनाम, नई तस्वीर भी की जारी
रक्षा मंत्रालय के लिए बजट में 6,21,940 करोड़ रुपये का प्रावधान, राजनाथ सिंह ने जताया आभार
Next Article
रक्षा मंत्रालय के लिए बजट में 6,21,940 करोड़ रुपये का प्रावधान, राजनाथ सिंह ने जताया आभार
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;