- दिल्ली ब्लास्ट के आत्मघाती हमलावर उमर का वीडियो सामने आया है जिसमें वह सुसाइड बॉम्बिंग की वकालत कर रहा है
- वीडियो में उमर उन नबी के आत्मघाती हमले के पीछे के मानसिक स्थिति सामने आई है
- दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास 10 नवंबर को हुए बम धमाके में 15 लोगों की मौत हुई थी
Delhi Blast Suicide Bomber Video: दिल्ली बम धमाके को आतंकी डॉक्टरों ने किसी हड़बड़ी में अंजाम नहीं दिया था. ये बेहद सोची समझी और खतरनाक इरादों के साथ बुनी गई आतंकी साजिश थी. दिल्ली ब्लास्ट के आत्मघाती हमलावर उमर उन नबी का नया वीडियो सामने आया है, जो आतंकियों की तबाही के सुनियोजित प्लान का संकेत देता है. उमर उन नबी इस वीडियो में वो सुसाइड बॉम्बिंग की वकालत करता नजर आ रहा है. वो कहता दिख रहा है कि मौत से मत डरो. बेहत सधी अंग्रेजी और शांत तरीके से वो वीडियो में दिखाई दे रहा है और आत्मघाती हमले को इस्लाम के आधार पर जायज ठहराने की कोशिश करता नजर आ रहा है.
शहादत का रास्ता बताया
वीडियो में उमर ने कहा, आत्मघाती बम हमला सबसे गलत समझी जाने वाली बातों में से एक है. यह एक शहादत का तरीका है... यह इस्लाम में जानी हुई बात है. लेकिन इसमें कई विरोधाभास हैं; इसके खिलाफ कई तर्क दिए गए हैं. आतंकी डॉक्टर ने कहा, 'शहादत' वो अभियान होता है, जिसमें शख्स यह मान लेता है कि उसकी मृत्यु किसी खास जगह और वक्त पर होगी. उमर यह भी कहते हैं कि कोई भी यह सटीक भविष्यवाणी नहीं कर सकता कि उसकी मृत्यु कब और कहां होगी और यह तभी होगी जब यह नियति में लिखा होगा. उसने आखिरी में कहा, मौत से मत डरो.
फिदायीन हमले पर बात करता रहा उमर उन नबी
इस वीडियो में वो कह रहा है कि आत्मघाती हमले को लेकर कई तरह के भ्रम हैं. जब किसी व्यक्ति को लगता है कि वो किसी निश्चित जगह पर निश्चित टाइम पर मरने जा रहा है तो उसके मन में क्या चल रहा होता है. वो इस वीडियो में आत्मघाती हमले को जायज ठहराता नजर आ रहा है. दिल्ली बम धमाके में 15 लोगों की मौत हुई थी. इसमें कार को बम से उड़ाने वाला अल फलाह यूनिवर्सिटी का डॉक्टर उमर उन नबी शामिल है.
#BreakingNews | दिल्ली ब्लास्ट से पहले आतंकी उमर का नया वीडियो आया सामने, फिदायीन हमले का जिक्र करते दिखा उमर#DelhiBlast #RedFort #TerroristUmar pic.twitter.com/81bjFj0N3V
— NDTV India (@ndtvindia) November 18, 2025
सुसाइड बांबिंग का पक्ष लिया
उमर ने कहा कि इस्लाम में खुदकुशी को गलत बताया गया है. सुसाइड बांबिंग को लेकर कई तरह के भ्रम हैं. यह इस्लाम में काफी जानी पहचानी बात है. इसके खिलाफ कई तरह की बहस भी होती रही हैं. वो इसे शहीद होने का ऑपरेशन बता रहा है. वो दूसरों को भी इसके लिए आगे आने की बात कर रहा है. हालांकि ये वीडियो कहां से आया है और किसने ये वीडियो जारी किया है, इसकी जानकारी नहीं मिली है.
बेहद अच्छी अंग्रेजी बोल रहा था उमर
वीडियो से यह साफ दिख रहा है कि वो पूरी तरह कट्टरपंथ की जकड़ में था. वो बेहद साफ अंग्रेजी बोल रहा था. वो बेहद शांत और आराम से ये वीडियो बनाते दिखा. एक पढ़े लिखे शख्स का ऐसे आतंकी हमले के पहले का वीडियो बताता है कि वो अपने इरादों को लेकर कितने तैयार थे. वीडियो का मकसद जैश ए मोहम्मद के इस मॉड्यूल का प्रचार प्रसार करना लग रहा है.
दिल्ली मे लाल किला मेट्रो स्टेशन के निकट बम धमाका 10 नवंबर को हुआ था, जब आत्मघाती हमलावर उमर उन नबी ने अपनी कार को बम धमाके से उड़ा दिया था. पहले ये कहा जा रहा था कि फरीदाबाद में साथियों के पकड़े जाने के बाद घबराहट में उमर उन नबी ने ब्लास्ट किया था. हालांकि इस नए वीडियो से ऐसा प्रतीत होता है कि वो आत्मघाती हमले के लिए पूरी तरह से तैयार था.
आतंकी डॉक्टरों की पूरी फौज
उमर उन नबी अल फलाह यूनिवर्सिटी में पढ़ाता था. उसने आतंकी डॉक्टर मुजम्मिल शकील, डॉ. शाहीन, डॉक्टर आदिल अहमद के साथ पूरा टेरर नेटवर्क तैयार कर रखा था. इसमें अनंतनाग, पुलवामा और अन्य कश्मीरी इलाकों से जुड़े कई डॉक्टर और अन्य संदिग्ध आतंकी शामिल थे.
साथी डॉक्टरों की गिरफ्तारी के बाद से फरार था
फरीदाबाद में साथी डॉक्टरों की गिरफ्तारी के बाद से उमर फरार था, सुबह 10 नवंबर को गिरफ्तारियों के बीच शाम को लाल किले में यह हमला हुआ था. उमर उन नबी का लाल किले के पास मस्जिद जाने का वीडियो भी सामने आया था. जांच एजेंसियों ने डॉक्टर उमर उन नबी के फरीदाबाद से दिल्ली के पूरे रूट का भी पता लगाया था. उसने दिल्ली आने से पहले अपनी आई20 कार का पॉल्यूशन सर्टिफिकेट भी बनवाया था, ताकि उसे ट्रैफिक वाले पकड़ न पाएं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं