विज्ञापन
Story ProgressBack

बीजेपी के चुनावी वादों में नया वादा शामिल - भारतीय शहरों में खुलेंगे अमेरिकी वाणिज्य दूतावास

पूर्व राजनयिक तरणजीत सिंह संधू ने अमृतसर लोकसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ने के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.

Read Time: 4 mins
बीजेपी के चुनावी वादों में नया वादा शामिल - भारतीय शहरों में खुलेंगे अमेरिकी वाणिज्य दूतावास
पूर्व राजनयिक तरणजीत सिंह संधू बीजेपी के टिकट पर अमृतसर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.
नई दिल्ली:

Lok Sabha Elections 2024: बीजेपी के अमृतसर से उम्मीदवार तरनजीत सिंह संधू (Taranjit Singh Sandhu) नया वादा करने में सबसे आगे हैं. उन्होंने बेंगलुरु के साथ अमृतसर में भी अमेरिकी वाणिज्य दूतावास (US Consulate) लाने का वादा किया है. दूतावास के वादे की सबसे पहले बात बीजेपी (BJP) सांसद तेजस्वी सूर्या ने की थी. पूर्व राजनयिक तरणजीत सिंह संधू ने लोकसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. 61 साल के संधू ने अपना नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले एक रोड शो किया, जिसमें विदेश मंत्री एस जयशंकर उनके साथ थे.

एस जयशंकर ने  कहा कि, "अगर हम भारत-अमेरिका संबंधों को देखें, तो वे तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. हमारा समुदाय वहां बढ़ रहा है. आज दोनों देशों के बीच बहुत अधिक व्यापार है. इसलिए मुझे लगता है कि भविष्य में यहां और अधिक वाणिज्य दूतावास खुलेंगे. और हम यह देखेंगे कि अमृतसर के लिए यह मामला कौन आगे बढ़ाता है.''

एस जयशंकर ने अपने ठीक बगल में बैठे संधू की ओर इंगित करते हुए कहा, "इसलिए यदि आप सही आदमी को रखते हैं...आपको देखना होगा कि अमृतसर के मामले की वकालत कौन कर रहा है."

अमेरिका में पूर्व राजदूत संधू ने सिएटल में भारतीय वाणिज्य दूतावास खोलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. यह न्यूयॉर्क, शिकागो, ह्यूस्टन, अटलांटा और सैन फ्रांसिस्को के बाद छठा दूतावास है.

मार्च में बीजेपी में शामिल हुए थे संधू 

संधू ने कहा था कि, "मैंने निश्चित रूप से राजदूत गार्सेटी से बात की है, और मुझे पता है कि वह सकारात्मक रूप से इसकी सिफारिश करेंगे. मैंने डॉ जयशंकर से भी बात की है. वह भी इस बारे में सकारात्मक रहे हैं. ऐसे आंकड़े हैं जो इसका समर्थन करते हैं." मार्च में बीजेपी में शामिल हुए संधू ने अप्रैल में WION को दिए एक इंटरव्यू में यह बात कही थी.

संधू ने अमेरिका में भारत के दूत के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान दोनों देशों के बीच कई प्रमुख डील में अहम भूमिका निभाई थी. इसमें भारतीय वायु सेना के लिए लड़ाकू जेट इंजन बनाने के लिए अमेरिकी दिग्गज जीई के साथ सौदा भी शामिल था.

बेंगलुरु में तेजस्वी सूर्या का वादा

तेजस्वी सूर्या ने नौ अप्रैल को एक पोस्ट में लिखा था कि, "2000 के दशक की शुरुआत से बेंगलुरु में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास की मांग लंबे समय से चली आ रही है. बेंगलुरु के कई निवासी मुंबई, चेन्नई, कोलकाता या हैदराबाद की यात्रा करते हैं, वीज़ा अनुमोदन के लिए 30,000 रुपये से 60,000 रुपये और 2-3 दिन खर्च करते हैं. ऐसा नहीं हो कि किसी भी कन्नडिगा को आगे बढ़ने में परेशानी हो. यह मेरी सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक था कि बेंगलुरु जैसे शहर को एक अमेरिकी वाणिज्य दूतावास मिलना चाहिए, और मैं अपने पहले कार्यकाल के भीतर इस वादे को पूरा करके खुश हूं."

व्हाइट हाउस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जून 2023 में कहा था कि अमेरिका बेंगलुरु और अहमदाबाद में दो नए वाणिज्य दूतावास खोलेगा. भारत में मुंबई, कोलकाता, चेन्नई और हैदराबाद में चार अमेरिकी वाणिज्य दूतावास हैं.

पंजाब में 18वीं लोकसभा के लिए 13 सदस्यों को चुनने के लिए 1 जून को एक ही चरण में मतदान होगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
ओम बिरला के भाषण के मुरीद हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आपातकाल की तानाशाही से तुलना
बीजेपी के चुनावी वादों में नया वादा शामिल - भारतीय शहरों में खुलेंगे अमेरिकी वाणिज्य दूतावास
अब भारत में आम नहीं, केला है फलों का 'राजा', जानिए क्यों ?
Next Article
अब भारत में आम नहीं, केला है फलों का 'राजा', जानिए क्यों ?
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;