नई संसद के उद्घाटन पर घमासान : 20 दलों का बायकॉट, लेकिन NDA को मिला 25 पार्टियों का साथ

विपक्ष के 20 पार्टियों का कहना है कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को दरकिनार कर प्रधानमंत्री से नए संसद भवन का उद्घाटन कराने का निर्णय न केवल गंभीर अपमान है, बल्कि यह लोकतंत्र पर भी सीधा हमला है. वहीं, बीजेपी समेत 25 पार्टियां उद्घाटन समारोह में शामिल होंगी.

नई दिल्ली:

चुनावी साल में होने जा रहे नए संसद भवन के उद्घाटन (New Parliament Building Innaugration) पर सरकार और विपक्ष के बीच तलवारें तनी हुई हैं. रविवार 28 मई को पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) इसका उद्घाटन करने वाले हैं. इसे लेकर राजनीति भी जोर पकड़ चुकी है. गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने गुरुवार को इस समारोह का बहिष्कार करने वाली कांग्रेस समेत अन्य पार्टियों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वे ओछी राजनीति कर रही हैं. इस बीच ऐसी कई पार्टियां इस समारोह में हिस्सा लेने का फैसला कर चुकी हैं, जो अमूमन बीजेपी के साथ नजर नहीं आतीं. इनमें बीएसपी और जेडीएस भी शामिल हैं. बीजेपी के कुछ बिछड़े दोस्त भी नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह के बहाने साथ दिख रहे हैं.

चूंकि लोकतंत्र में संख्या बल की ही बात होती है. लिहाजा देख लेते हैं कि रविवार को होने वाले समारोह के लिए पक्ष विपक्ष की ताकत कितनी है. अभी तक के आंकड़ों के अनुसार, नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह के समर्थन में- 25 दल हैं. जबकि 20 दलों ने इसका बहिष्कार करने का फैसला किया है.

सबसे पहले नजर डालते हैं उन दलों पर जो रविवार के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इनकी संख्या 25 है. इनमें एनडीए में शामिल 18 दलों के साथ ही 7 गैर एनडीए दल भी हैं. 

नई संसद भवन के समर्थन में गैर-एनडीए दल
नई संसद भवन के समर्थन में गैर-एनडीए दल बीजेडी, वाईएसआर कांग्रेस, अकाली दल, बीएसपी, लोकजनशक्ति पार्टी (पासवान), जेडीएस, टीडीपी शामिल हैं.

नई संसद के समर्थन में एनडीए दल
इसमें बीजेपी, शिवसेना (शिंदे गुट), नेशनल पीपुल्स पार्टी, मेघालय, नेशनल डेमोक्रेकिट प्रोग्रेसिव पार्टी, सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा, जन नायक पार्टी, एआईएडीएमके, आईएमकेएमके,आजसू, आरपीआई, मिजो नेशनल फ्रंट, तमिल मनीला कांग्रेस, आईटीएफ़टी (त्रिपुरा), बोडो पीपुल्स पार्टी, पीएमके, महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी, अपना दल, असम गण परिषद शामिल है.

इन 20 विपक्षी पार्टियों ने समारोह के बहिष्कार का किया ऐलान
नए संसद के उद्घाटन के बहिष्कार में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, जनता दल (यूनाइटेड), आम आदमी पार्टी, शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे), समाजवादी पार्टी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी), झारखंड मुक्ति मोर्चा, राष्ट्रीय लोकदल, राष्ट्रीय जनता दल, नेशनल कॉन्फ़्रेंस, डीएमके, एमडीएमके, इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग, रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी, केरल कांग्रेस (मणि), विदुथलाई चिरुथिगिल कच्ची, एआईएमआईएम शामिल हैं.

विपक्ष के 20 पार्टियों का कहना है कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को दरकिनार कर प्रधानमंत्री से नए संसद भवन का उद्घाटन कराने का निर्णय न केवल गंभीर अपमान है, बल्कि यह लोकतंत्र पर भी सीधा हमला है. वहीं, बीजेपी समेत 25 पार्टियां उद्घाटन समारोह में शामिल होंगी.

रविवार को दोपहर 12 बजे उद्घाटन करेंगे PM मोदी
नए संसद भवन में 28 मई यानी रविवार सुबह हवन के साथ पूजा होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर 12 बजे भवन का उद्घाटन करेंगे. इस मौके पर संसद भवन के निर्माण में योगदान देने वाले श्रमयोगियों का सम्मान भी किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:-

PHOTOS: जब अचानक नए संसद भवन पहुंचे PM मोदी, एक-एक चीज का लिया जायजा

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

ऐतिहासिक राजदंड 'सेंगोल' को नए संसद भवन में स्थापित करेंगे PM मोदी