विज्ञापन
This Article is From Mar 02, 2025

परीक्षा का तनाव या पिता की डांट? तमिलनाडु में NEET की छात्रा ने की खुदकुशी, तेलंगाना में भी 2 छात्रों ने दी जान

Student Suicide: रविवार को दक्षिण भारतीय राज्य तमिलनाडु और तेलंगाना से तीन छात्रों की खुदकुशी की खबर सामने आई. तमिलनाडु में सुसाइड करने वाली छात्रा नीट की तैयारी कर रही थी.

परीक्षा का तनाव या पिता की डांट? तमिलनाडु में NEET की छात्रा ने की खुदकुशी, तेलंगाना में भी 2 छात्रों ने दी जान
प्रतीकात्मक तस्वीर.

Student Suicide: पढ़ाई के साथ-साथ परीक्षा के तनाव में कई छात्र जिंदगी हार रहे हैं. कोचिंग सिटी कोटा से अक्सर छात्रों के सुसाइड की खबरें सामने आती है. इसके अलावा देश के अन्य हिस्सों से भी छात्रों की खुदकुशी की घटनाएं सामने आती रही है. रविवार को दक्षिण भारतीय राज्य तमिलनाडु में मेडिकल इंट्रेस एग्जाम NEET की तैयारी कर रही एक छात्रा ने फंदे से लटककर खुदकुशी कर ली. साथ ही तेलंगाना से दो अलग-अलग छात्रों के सुसाइड की खबर सामने आई. 

तमिलनाडु में सुसाइड करने वाली छात्रा के बारे में दो तथ्य सामने आए. एक तथ्य में कहा गया कि छात्रा परीक्षा के तनाव में थी. जबकि दूसरे तथ्य में दावा किया जा रहा है कि पिता की डांट से परेशान होकर छात्रा ने खुदकुशी की. पीड़िता की पहचान विलुप्पुरम की 19 वर्षीय इंदु के रूप में हुई है. 

ओबीसी प्रमाण पत्र के दौरान पिता को बताया था गलत पिन

मिली जानकारी के अनुसार अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) प्रमाणपत्र के लिए आवेदन करते समय इंदू ने गलत पिन बताया था. जिस कारण उसके पिता ने उसे डांट लगाई थी. दरअसल इंदू के पिता आवेदन करने के एक सरकारी केंद्र में गए थे और जब उन्होंने उसे फोन किया, तो उसने उसे दो बार गलत पिन बताया. जिसके बाद कथित तौर पर घर लौटने पर उसे डांटा.

परीक्षा के तनाव में खुदकुशी के दावे का पुलिस ने किया खंडन

हालांकि इंदू की खुदकुशी के बारे में पहले ऐसी खबरें आई थीं कि टेस्ट में खराब प्रदर्शन के डर से उन्होंने अपनी जान दे दी. लेकिन पुलिस ने इस दावे का खंडन किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने 12वीं कक्षा की पढ़ाई अपने गांव के एक सरकारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से पूरी की. उसने पुडुचेरी के एक निजी संस्थान में NEET की कोचिंग भी ली थी और पिछले साल परीक्षा दी थी. उसने 350 अंक हासिल किए लेकिन वह इसे पास नहीं कर पाई.

तेलंगाना में दो छात्रों ने किया सुसाइड

इधर दूसरी ओर तेलंगाना के मेदक जिले के नरसापुर में इंटरमीडिएट की छात्रा वैष्णवी ने परीक्षा के डर से आत्महत्या कर ली. वह हैदराबाद के एक निजी कॉलेज में पढ़ रही थी लेकिन शिवरात्रि समारोह के लिए घर आई थी. पुलिस के मुताबिक, वैष्णवी अपनी पढ़ाई को लेकर संघर्ष कर रही थी और परीक्षा से डरती थी. उसने खुद को अपने कमरे में बंद कर लिया और अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. पुलिस मामला दर्ज कर घटना की जांच कर रही है.

हैदराबाद के चंदनगर में भी इंटर के छात्र ने किया सुसाइड

दूसरी ओर हैदराबाद के चंदनगर के 17 वर्षीय इंटरमीडिएट छात्र दीक्षित राजू ने परीक्षा के दबाव के कारण अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. वह मियापुर के एक निजी कॉलेज में इंटरमीडिएट द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रहा था. 5 मार्च से इंटरमीडिएट की परीक्षाएं शुरू होने के कारण दीक्षित काफी दबाव में था. खाली घर का फायदा उठाकर वह पंखे से लटक गया और उसकी मौत हो गई.

यह भी पढ़ें - पालतू बिल्ली की मौत का सदमा! 3 दिन तक शव के साथ घर में रही, फिर खुद लगा ली फांसी

हेल्पलाइन
वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्‍थ 9999666555 या help@vandrevalafoundation.com
TISS iCall 022-25521111 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्‍ध - सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक)
(अगर आपको सहारे की ज़रूरत है या आप किसी ऐसे शख्‍स को जानते हैं, जिसे मदद की दरकार है, तो कृपया अपने नज़दीकी मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य विशेषज्ञ के पास जाएं)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com