
रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर (फाइल फोटो)
मुंबई:
रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने सियाचिन ग्लेशियर के रणनीतिक महत्व को रेखांकित करते हुए वहां से सैनिक हटाए जाने की संभावना से इनकार किया है। इसके साथ ही उन्होंने उल्लेख किया कि विश्व के इस सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र में पिछले कुछ सालों में जनहानि की घटनाओं में कमी आई है।
पर्रिकर ने एक हफ्ते पहले जबर्दस्त हिमस्खलन की घटना में 10 सैनिकों के मारे जाने के मद्देनजर कहा, 'मैं राष्ट्रीय सुरक्षा के दृष्टिकोण से सोचता हूं, सियाचिन में हमारी मौजूदगी बहुत महत्वपूर्ण है।'
रक्षामंत्री ने कहा कि ग्लेशियर पर सालाना जनहानि की घटनाओं में कमी आई है, जहां भारत और पाकिस्तान पिछले कई साल से संघषर्विराम जारी रखे हुए हैं।
पर्रिकर ने एक हफ्ते पहले जबर्दस्त हिमस्खलन की घटना में 10 सैनिकों के मारे जाने के मद्देनजर कहा, 'मैं राष्ट्रीय सुरक्षा के दृष्टिकोण से सोचता हूं, सियाचिन में हमारी मौजूदगी बहुत महत्वपूर्ण है।'
रक्षामंत्री ने कहा कि ग्लेशियर पर सालाना जनहानि की घटनाओं में कमी आई है, जहां भारत और पाकिस्तान पिछले कई साल से संघषर्विराम जारी रखे हुए हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं