एनडीटीवी वर्ल्ड समिट 2025 आज से शुरू हो रहा है. इस समिट में देश-विदेश की दिग्गज हस्तियां शामिल हो रही हैं. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक भारत पहुंच चुके हैं. श्रीलंका की प्रधानमंत्री डॉक्टर हरिनी अमरसूर्या भी आज एनडीटीवी वर्ल्ड समिट में हिस्सा लेंगी. बतौर प्रधानमंत्री यह श्रीलंकन प्राइम मिनिस्टर की पहली भारत यात्रा है. यही नहीं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी एबॉट भी आज समिट में शामिल होंगे. दो दिनों तक चलने वाले इस समिट को पीएम मोदी रात 8 बजकर 10 मिनट पर संबोधित करेंगे.
आज कौन-कौन होगा शामिल

LIVE UPDATES
प्रोफेसर मेरिट मोर ने बताया क्यों शुरू किया रोबोट के साथ डांस करना
मशहूर बैले डांसर और क्वांटम भौतिक वैज्ञानिक मेरिट मूर ने एनडीटी वर्ल्ड समिट की शुरुआत अपने अनोखे डांस के साथ की. उन्होंने कहा कि वह "मैं बैले डांस से संन्यास नहीं ले सकतीं. बैले मेरी ऑक्सीजन है. अगर मैं नृत्य करना छोड़ दूंगी, तो मेरे कॉलेज के ग्रेड कम हो जाएंगे. इंसान होने के नाते, तकनीक और मस्तिष्क के कलात्मक पक्ष का सक्रिय रूप से खोज करना संभव होना चाहिए." जब उनसे पूछा गया कि क्या कभी ऐसा भी होता है जब उनका रोबोट (बॉटनी स्पीयर्स) जो मंच पर भी मौजूद था, उनकी बात नहीं सुनता, तो उन्होंने कहा, "अभी कल रात ही..." मोर ने बताया कि उन्होंने कोविड-19 महामारी के बाद रोबोट के साथ डांस करना शुरू किया, जब मैं इंसानों के साथ डांस नहीं कर सकती थी."
#NDTVWorldSummit2025 | लेज़र फिजिक्स और क्वांटम में महारथी - वर्ल्ड फेमस बैले डांसर मेरिट मूर की लाइव परफ़ॉर्मेंस pic.twitter.com/McN48gTI6F
— NDTV India (@ndtvindia) October 17, 2025
NDTV World Summit 2025 Live Updates: पीएम मोदी रात 8 बजे करेंगे ग्लोबल लीडर्स से संवाद
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi आज शाम 7:30 बजे NDTV वर्ल्ड समिट-2025 में प्रतिभाग करेंगे।
— BJP (@BJP4India) October 17, 2025
लाइव देखें :
📺https://t.co/OaPd6HQTAv
📺https://t.co/vpP0MInUi4
📺https://t.co/lcXkSnNPDn
📺https://t.co/4XQ2GzqK1N pic.twitter.com/SSeIEuRUpI
मेरिट मूर का डांस... विज्ञान और कला का अद्भुत संगम
एनडीटीवी वर्ल्ड समित 2025 में वर्ल्ड फैमस बैले डांसर मेरिट मूर ने शिरकत की. इस दौरान मंच पर विज्ञान और कला का अद्भुत संगम देखने को मिला. डॉ. मूर क्वांटम कंप्यूटिंग और रोबोटिक्स में अपने अभूतपूर्व कार्य के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने दुनिया की कुछ शीर्ष बैले डांसर्स के साथ भी नृत्य किया है, जिससे यह साबित होता है कि विज्ञान और कला न केवल एक साथ रह सकते हैं, बल्कि एक साथ फल-फूल भी सकते हैं.
NDTV World Summit 2025 Live Updates: टेक्नोलॉजी और आर्ट एक-दूसरे को और बेहतर सकते हैं- मेरिट मूर
NDTV वर्ल्ड समिट 2025 के पहले सेशन में प्रोफेशनल बैले डांसर और क्वांटम फिजिसिस्ट डॉ मेरिट मूर ने 'The Physics of Movement: A Quantum Ballet' विषय पर बात की. उन्होंने बताया कि कैसे विज्ञान और कला एक साथ न केवल मौजूद रह सकते हैं बल्कि एक-दूसरे को और बेहतर भी बना सकते हैं. मूर ने कहा कि वह अपने करियर में क्वांटम कंप्यूटिंग और रोबोटिक्स पर काम करती हैं, लेकिन साथ ही बैले डांस से भी जुड़ी हुई हैं और कभी इससे रिटायर नहीं हो सकतीं.
उन्होंने कहा, 'हम इंसान हैं, हमें टेक्नोलॉजी और अपने दिमाग के आर्टिस्टिक हिस्से दोनों को साथ में एक्सप्लोर करना चाहिए.' मंच पर मौजूद उनके रोबोट ‘Botany Spears’ के बारे में जब पूछा गया कि क्या कभी वह उनकी बात नहीं मानता, तो मुस्कुराते हुए बोलीं, हां, बिल्कुल, बस कल रात ही ऐसा हुआ था.'
NDTV वर्ल्ड समिट 2025 की भव्य शुरुआत, दिल्ली में जुटे दुनिया भर के दिग्गज
NDTV World Summit 2025 की शुरुआत राजधानी दिल्ली में हो चुकी है. NDTV का यह ग्लोबल मंच दुनिया के दिग्गज नेताओं, कल्चरल आइकॉन, बिजनेस लीडर्स, इनोवेटर्स और थिंकर्स को एक साथ ला रहा है. इस समिट का उद्देश्य है ‘वसुधैव कुटुंबकम’ की भावना के साथ एक नए तरह का विश्व संवाद शुरू करना, जहां अलग-अलग देशों की आवाजें एक मंच से बदलाव की बात करें.
NDTV के इस मंच से ग्लोबल चेंज, इनोवेशन और इंस्पिरेशन पर चर्चा होगी जहां विचारों की सीमाएं टूटेंगी और भविष्य के लिए नई सोच की राह खुलेगी.
NDTV वर्ल्ड समिट 2025 के पहले दिन BCCI चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर होंगे शामिल
बीसीसीआई के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर NDTV वर्ल्ड समिट 2025 के पहले दिन मंच पर नजर आएंगे. इस सेशन में वे इंडियन क्रिकेट में चल रहे ट्रांजिशन पर चर्चा करेंगे. भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के सेलेक्शन कमेंटी के चेयरमैन के रूप में अगरकर एक खास सेसन 'The Uncertainty of Choice, The Inevitability of Change" को लीड करेंगे. इस ,सेशन में वे टीम इंडिया के मौजूदा बदलावों पर बात करेंगे, जहां शुभमन गिल ने रोहित शर्मा से वनडे टीम की कप्तानी का जिम्मा संभाला है.
'PM मोदी से मिलने का इंतजार, NDTV वर्ल्ड समिट को लेकर उत्साहित हूं': ऋषि सुनक
NDTV World Summit Live: ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने कहा कि वे NDTV World Summit 2025 में शामिल होने को लेकर बेहद उत्साहित हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने का इंतजार कर रहे हैं. एक वीडियो मैसेज में सुनक ने कहा कि वे भारत की राजधानी दिल्ली के भारत मंडपम में होने वाले इस समिट का हिस्सा बनने के लिए रोमांचित हैं.
उन्होंने कहा, “नमस्ते इंडिया, मैं ऋषि सुनक हूं. मैं NDTV वर्ल्ड समिट में शामिल होने के लिए बेहद खुश हूं. मैं भारत के उभरते सितारों के साथ मिलकर वैश्विक विकास के भविष्य पर चर्चा करने का इंतजार कर रहा हूं.”
उन्होंने आगे कहा, “और हां, अपने अच्छे दोस्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से मिलने और उन युवाओं से मिलने के लिए भी उत्सुक हूं जो भविष्य को आकार दे रहे हैं. आपसे वहीं मुलाकात होगी.”
NDTV World Summit Live:'पीएम मोदी से मुलाकात का इंतजार': श्रीलंका की प्रधानमंत्री हरिनी अमरसूर्या
श्रीलंका की प्रधानमंत्री हरिनी अमरसूर्या ने कहा कि वह NDTV World Summit 2025 में भाग लेने को लेकर बेहद उत्साहित हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात का इंतजार कर रही हैं. अमरसूर्या गुरुवार को भारत पहुंचीं और दिल्ली में NDTV से बात करते हुए कहा, “मैं बहुत उत्साहित हूं और समिट का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं, साथ ही प्रधानमंत्री मोदी से मिलने के लिए भी उत्सुक हूं.”
पिछले हफ्ते जारी एक वीडियो मैसेज में उन्होंने कहा था, “मैं NDTV वर्ल्ड समिट में भाग लेने को लेकर उत्साहित हूं, जहां मुझे ग्लोबल लीडर्स और थिंकर्स के साथ बातचीत करने का मौका मिलेगा. मैं अंतरराष्ट्रीय सहयोग और आर्थिक मजबूती पर श्रीलंका का दृष्टिकोण साझा करना चाहती हूं और हमारे क्षेत्र और दुनिया के अहम मुद्दों पर सार्थक चर्चा में योगदान देना चाहती हूं.”
NDTV वर्ल्ड समिट का मंच है तैयार
NDTV वर्ल्ड समिट का मंच है तैयार#NDTVWorldSummit2025 | #NDTVWorldSummit pic.twitter.com/3itAEjXDzn
— NDTV India (@ndtvindia) October 17, 2025
NDTV वर्ल्ड समिट का मंच तैयार, दिग्गज करेंगे शिरकत
NDTV वर्ल्ड समिट का मंच तैयार, दिग्गज करेंगे शिरकत#NDTVWorldSummit2025 | @aditi_girotra | @tabishh_husain pic.twitter.com/6ar5t73R0a
— NDTV India (@ndtvindia) October 17, 2025
एनडीटीवी वर्ल्ड समिट की कैसी है तैयारी
🔴BREAKING | आज से NDTV वर्ल्ड समिट की शुरुआत#NDTVWorldSummit | @aditi_girotra pic.twitter.com/0nSOmeZrgN
— NDTV India (@ndtvindia) October 17, 2025
AI धुरंधर नितिन मित्तल एआई और नौकरियों के भविष्य पर करेंगे चर्चा
डेलॉइट कंसल्टिंग के प्रिंसिपल, ग्लोबल एआई लीडर और वॉल स्ट्रीट जर्नल के बेस्टसेलर लेखक नितिन मित्तल एनडीटीवी वर्ल्ड समिट 2025 में शामिल होने वाले प्रमुख शख्सियतों में से एक हैं. डेलॉइट में प्रिंसिपल और ग्लोबल एआई लीडर नितिन मित्तल ने अपनी कंपनी को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और उभरती नई तकनीक के इस्तेमाल का सुझाव दिया है ताकि बिजनेस रणनीति और मुकाबले की क्षमता को बढ़ाया जा सके.
ऑस्ट्रेलियाई सरकार में कैबिनेट मंत्री में पहुंची
ऑस्ट्रेलियाई सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ. ऐनी ऐली एक अहम मिशन पर भारत आई हैं. वह 17 अक्टूबर को नई दिल्ली के भारत मंडपम में होने जा रहे एनडीटीवी वर्ल्ड समिट 2025 में संबोधित करेंगी. ऐनी ऐली ऑस्ट्रेलिया में अंतरराष्ट्रीय विकास, बहुसांस्कृतिक मामले और लघु व्यवसाय की मंत्री हैं.