विज्ञापन
2 days ago

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने शुक्रवार को 19 विधायकों को मंत्रियों के तौर पर शामिल कर मंत्रिपरिषद में फेरबदल किया और गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी को उपमुख्यमंत्री बनाया. इसी के साथ पटेल समेत मंत्रिपरिषद में शामिल कुल नेताओं की संख्या 26 हो गई है. गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने नए मंत्रियों के साथ-साथ उन नेताओं को भी पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई, जिन्हें कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया है और राज्य मंत्रियों से राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बनाया गया है. इसके साथ ही कांग्रेस की गुजरात इकाई के पूर्व अध्यक्ष अर्जुन मोढवाडिया ने राज्य कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली. मोढवाडिया अब भाजपा में शामिल हो गए हैं.  

राज्य मंत्री के रूप में भारतीय क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा को शामिल किया जाना आश्चर्यजनक कदम है.

Latest and Breaking News on NDTV
Latest and Breaking News on NDTV

सूरत शहर के मुजारा विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले संघवी ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली. वह अब तक गृह राज्य मंत्री थे. संघवी और भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व वाले पिछले मंत्रिमंडल का हिस्सा रहे पांच अन्य विधायक मंत्रिपरिषद में बने हुए हैं. सभी 16 मंत्रियों ने हालांकि बृहस्पतिवार को इस्तीफा दे दिया था, लेकिन इन छह मंत्रियों के इस्तीफे मुख्यमंत्री ने स्वीकार नहीं किए.

Latest and Breaking News on NDTV

इन छह में से तीन - कनुभाई पटेल, ऋषिकेश पटेल और कुंवरजी बावलिया - पहले कैबिनेट मंत्री थे, जबकि संघवी, प्रफुल्ल पानसेरिया और पुरुषोत्तम सोलंकी राज्य मंत्री थे. इनमें से केवल संघवी और पानसेरिया ने शुक्रवार को दोबारा शपथ ली. संघवी को उपमुख्यमंत्री और पानसेरिया को राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बनाया गया. मंत्रिपरिषद में शामिल किए गए 19 विधायकों में जीतू वाघाणी, अर्जुन मोढवाडिया और मनीषा वकील शामिल हैं. राज्य मंत्री के रूप में भारतीय क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा को शामिल किया जाना आश्चर्यजनक कदम है.

Latest and Breaking News on NDTV

मिशन 2027 के लिए बीजेपी की रणनीति

बीजेपी का यह कैबिनेट फेरबदल मिशन 2027 के लिहाज से अहम माना जा रहा है. पार्टी आगामी विधानसभा चुनावों से पहले नए समीकरणों को परखने की भी कोशिश करेगी.  यह इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि युवा नेता गोपाल इटालिया के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी, भाजपा के पाटीदार गढ़ में अपनी पैठ बढ़ा रही है.

गुजरात के किन मंत्रियों को हटाया गया

गुजरात सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार हो रहा है. फिलहाल, गुजरात के 9 पुराने मंत्रियों को हटाया गया है, जबकि छह पुराने चेहरों को नए मंत्रिमंडल में जगह दी गई है. इनमें पुराने चेहरों में ऋषिकेश पटेल, कनुभाई देसाई, कुंवरजी बावलीया, प्रफुल पानसेरीया, परसोत्तंभाई ओधवजीभाई सोलंकी और हर्ष संघवी शामिल हैं.

गुजरात के नये मंत्री ये बने

नए मंत्रिमंडल में भारतीय क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा को भी शामिल किया गया है. मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के अलावा त्रिकम बिजल छंगा, स्वरूपजी सरदारजी ठाकोर, प्रवीण माली, ऋषिकेश पटेल, पीसी बरंडा, दर्शना वाघेला, कांतिलाल अमृतिया, कुंवरजीभाई बावलिया, रिवाबा जडेजा, अर्जुन मोढवाडिया, डॉ. प्रद्युम्न वाजा, कौशिक वेकारिया, परषोत्तम सोलंकी, जीतेंद्र वाघाणी, रमण सोलंकी, कमलेश पटेल, संजय सिंह महीडा, रमेश कटारा, प्रफुल पानसेरिया, हर्ष संघवी, मनीषा वकील और ईश्वर सिंह पटेल का नाम नए मंत्रियों की लिस्ट में शामिल है.

हर्ष संघवी ने ली डिप्टी सीएम की शपथ

गुजरात मंत्रिपरिषद विस्तार में सूरत के विधायक हर्ष संघवी ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली.

गुजरात के किन मंत्रियों को हटाया गया

गुजरात सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार हो रहा है. फिलहाल, गुजरात के 9 पुराने मंत्रियों को हटाया गया है, जबकि छह पुराने चेहरों को नए मंत्रिमंडल में जगह दी गई है. इनमें पुराने चेहरों में ऋषिकेश पटेल, कनुभाई देसाई, कुंवरजी बावलीया, प्रफुल पानसेरीया, परसोत्तंभाई ओधवजीभाई सोलंकी और हर्ष संघवी शामिल हैं. गुजरात मंत्रिमंडल विस्तार पर भाजपा नेता और कर्नाटक के पूर्व राज्यपाल वजुभाई वाला ने आईएएनएस से कहा, "यह एक पारदर्शी प्रक्रिया है और पार्टी का हर कार्यकर्ता इससे अवगत है. जो भी कार्यकर्ता है, वह भविष्य में भी पूरी ईमानदारी और लगन से पार्टी की सेवा करता रहेगा." भाजपा नेता भरत पंड्या ने कहा, "भूपेंद्र भाई की गुजरात टीम अधिकतम जन कल्याण पर ध्यान केंद्रित करेगी और मेरा मानना ​​है कि इसका हर चुनाव में महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ेगा."

भाजपा विधायक पंकज देसाई कहते हैं, "भूपेंद्र पटेल सरकार की ओर से गठित नए मंत्रिमंडल का विस्तार आगामी 2027 के चुनावों को ध्यान में रखकर किया गया है. सभी समुदायों के प्रतिनिधियों को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि हर जिले को उचित प्रतिनिधित्व मिले." अगर गुजरात विधानसभा की वर्तमान स्थिति की बात करें तो भाजपा के पास 156, कांग्रेस के पास 17 और आम आदमी पार्टी के पास 5 सीटें हैं.

भारतीय क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी अब मंत्री

गुजरात सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार हो रहा है. इसके लिए 25 मंत्रियों की लिस्ट सामने आई है. नए मंत्रिमंडल में भारतीय क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा को भी शामिल किया गया है. मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के अलावा त्रिकम बिजल छंगा, स्वरूपजी सरदारजी ठाकोर, प्रवीण माली, ऋषिकेश पटेल, पीसी बरंडा, दर्शना वाघेला, कांतिलाल अमृतिया, कुंवरजीभाई बावलिया, रिवाबा जडेजा, अर्जुन मोढवाडिया, डॉ. प्रद्युम्न वाजा, कौशिक वेकारिया, परषोत्तम सोलंकी, जीतेंद्र वाघाणी, रमण सोलंकी, कमलेश पटेल, संजय सिंह महीडा, रमेश कटारा, प्रफुल पानसेरिया, हर्ष संघवी, मनीषा वकील और ईश्वर सिंह पटेल का नाम नए मंत्रियों की लिस्ट में शामिल है.

गुजरात कैबिनेट सूची: सूत्र

गुजरात कैबिनेट सूची: सूत्र

1. भूपेन्द्रभाई रजनीकांत पटेल

2. त्रिकम बिजल छंगा

3. स्वरूपजी सरदारजी ठाकोर

4. प्रवीणफामर गोरधनजी माली

5. ऋषिकेश गणेशभाई पटेल

6. पी.सी. बरंडा

7. दर्शना एम. वाघेला

8. कांतिलाल शिवलाल अमृतिया

9. कुँवरजीभाई मोहनभाई बावलिया

10. रीवाबा रवीन्द्रसिंह जाडेजा

11. अर्जुनभाई देवाभाई मोढवाडिया

12. डॉ. प्रधुम्न वाजा

13. कौशिक कांतिभाई वेकारिया

14. परषोत्तमभाई ओ. सोलंकी

15. जीतेन्द्रभाई सवजीभाई वाघाणी

16. रमणभाई भीखाभाई सोलंकी

17. कमलेशभाई रमेशभाई पटेल

18. संजयसिंह विजयसिंह महिदा

19. रमेशभाई भूराभाई कटारा

20. मनीषा राजीवभाई वकील

21. ईश्वरसिंह ठाकोरभाई पटेल

22. प्रक्रुल पंसेरिया

23. हर्ष रमेशभाई संघवी

24. डॉ.जयरामभाई चेमाभाई गामित

25. नरेशभाई मगनाभाई पटेल

26. कनुभाई मोहनलाल देसाई

राज्यपाल से मिले गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल

गुजरात मंत्रिमंडल विस्तार में जातिगत समीकरण भी

गुजरात में नए मंत्रियों के फेरबदल में अब तक, सूत्रों के माध्यम से पता चला है कि नरेश पटेल, कांतिलाल अमृतिया, पुरूषोत्तम सोलंकी, अर्जुन मेदवाडिया, कौशिक वेकारिया, त्रिमक छगा, दर्शना बेन का नाम आ रहा है. 4-5 कोली/ओबीसी समाज से अमृतिया, सोलंकी, मेदवाडिया, छगा, दर्शना बेन और 2 पाटीदार समाज से नरेश पटेल, कौशिक वेकारिया भी मंत्री बनने वाले हैं. नए सदस्यों में, अपेक्षित तर्ज पर, सौराष्ट्र में 4 मंत्री हैं, मध्य गुजरात और दक्षिण गुजरात में 1-1 मंत्री हैं, और अहमदाबाद (असारवा) में दर्शना बेन हैं. गौरतलब है कि सीएम और नए प्रदेश अध्यक्ष भी अहमदाबाद से हैं.

गुजरात के सीएम राजभवन के लिए निकले

गुजरात मंत्रिमंडल विस्तार पर प्रफुल्लकुमार नारणभाई पंसुरिया

नए मंत्रियों में ये चेहरे हो सकते हैं शामिल

कैबिनेट में नए चेहरों के रूप में जयेश राडाडिया, शंकर चौधरी, अर्जुन मोढवाडिया, जीतू वघानी, रीवा जडेजा, अल्पेश ठाकोर आदि को शामिल किया जा सकता है. पार्टी का मानना है कि इससे भाजपा युवा नेताओं और ओबीसी-पाटीदार प्रतिनिधित्व दोनों का हौसला बढ़ेगा और इसका फायदा सौराष्ट्र क्षेत्र में मिल सकेगा.

कौन हटेगा, किसकी कुर्सी रहेगी कायम?

NDTV को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मंत्री धर्मेंद्र सिंह, ऋषिकेश पटेल, मुकेश पटेल और भूपेंद्र सिंह चूडासमा के मंत्री पद पर बने रहने की संभावना है. वहीं कनुभाई देसाई (वित्त), राघवजी पटेल (कृषि), कुंवरजी बावलिया (जल आपूर्ति) और मुरूभाई बेरा (पर्यटन) आदि को बदला जा सकता है. 

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com