विज्ञापन
This Article is From Jun 05, 2015

एनडीटीवी से बोले केजरीवाल, अमित शाह का चौकीदार भी बुलाए, तो रेंगते हुए वहां जाएंगे LG

एनडीटीवी से बोले केजरीवाल, अमित शाह का चौकीदार भी बुलाए, तो रेंगते हुए वहां जाएंगे LG
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली का मुख्यमंत्री पद संभालने के बाद किसी मीडिया संस्थान को पहली बार इंटरव्यू दिया।

एनडीटीवी से इस खास बातचीत में अरविंद केजरीवाल ने उप राज्यपाल नजीब जंग पर बेहद तीखा हमला किया है। उन्होंने एलजी नजीब जंग पर केंद्र और बीजेपी के इशारों पर काम करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि अगर उप राज्यपाल को अमित शाह का चौकीदार भी बुला दे, तो वह रेंगते हुए जाएंगे।

उन्होंने कहा, एलजी का घर बीजेपी का दूसरा हेडक्वार्टर बन गया है, वे बीजेपी के एजेंट की तरह काम कर रहे हैं। उपराज्यपाल के पास दिल्ली के उपमुख़्यमंत्री से मिलने के लिए वक्त नहीं होता, वे मनीष का फोन नहीं उठाते। अगर अमित शाह का चौकीदार भी उन्हें बुलाए, तो वह रेंगते हुए जाएंगे।'

केजरीवाल ने कहा कि उप राज्यपाल की तरफ से उन्हें हर दो-तीन घंटे में 'प्रेम पत्र' मिलते रहते हैं। उन्होंने कहा कि उप राज्यपाल हमें कंट्रोल करना चाहते हैं, लेकिन हम ऐसा होने नहीं देंगे। केजरीवाल ने सवाल करते हुए कहा, 'क्या उपराज्यपाल और गृहमंत्री हमारे हेडमास्टर हैं? क्या हम बच्चे हैं?'

इसके साथ उन्होंने अपने और एलजी के बीच रिश्तों पर तंज करते हुए कहा, हमारे एलजी साब से रिश्ते बहुत अच्छे हैं, हम प्रधानमंत्री से भी अच्छे रिश्ते चाहते हैं। हम और ले.गवर्नर जब मिलते हैं तो गले लग कर मिलते हैं। लोग कह रहे हैं एलजी खुद दिक्कतें पैदा नहीं कर रहे हैं, वे मोदी जी के कहने पर ऐसा कर रहे हैं।

दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने इसके साथ ही पीएम मोदी को चुनौती भरे लहजे में कहा कि वह उन्हें राहुल गांधी समझने की भूल न करें।

उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री को देश चलाने का मैन्डेट मिला है तो वह देश चलाएं दिल्ली हम पर छोड़ दें। मोदी जी जो भी कर रहे हैं वह दिल्ली के लोगों से बदला लेने जैसा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com