विज्ञापन
This Article is From May 24, 2023

पाकिस्तान और चीन से रिश्तों पर कैसा है मोदी सरकार का काम? NDTV-CSDS सर्वे में लोगों की मिलीजुली राय

मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर NDTV ने लोकनीति-सेंटर फॉर द स्टडी ऑफ डेवलपिंग सोसाइटीज (CSDS) के साथ मिलकर सर्वे किया है, जिसमें पूछा गया कि पाकिस्तान और चीन के साथ संबंधों पर मोदी सरकार के काम को लोग किस तरह देखते हैं.

चीन के साथ एलएसी पर भारत के रिश्ते हमेशा से तनावपूर्ण रहे हैं.

नई दिल्ली:

भारत के पड़ोसी देश चीन (China) और पाकिस्तान (Pakistan) के साथ खटास भरे रिश्ते किसी से छिपे नहीं हैं. पाकिस्तान एलओसी यानी लाइन ऑफ कंट्रोल पर समय-समय पर घुसपैठ की कोशिश करता रहा है. सीमा पार से आतंकी घटनाएं भी होती रहती हैं. दूसरी तरफ चीन एलएसी यानी लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल पर घुसपैठ की कोशिश करता रहा है. चाहे पुलवामा अटैक हो, उरी अटैक हो या गलवान झड़प... मोदी सरकार ने हर बार इन कोशिशों के लिए पाकिस्तान और चीन को माकूल जवाब दिया है. 

मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर NDTV ने लोकनीति-सेंटर फॉर द स्टडी ऑफ डेवलपिंग सोसाइटीज (CSDS) के साथ मिलकर सर्वे किया है,  जिसमें पूछा गया कि पाकिस्तान और चीन के साथ संबंधों पर मोदी सरकार के काम को लोग किस तरह देखते हैं. NDTV-CSDS सर्वे का ये दूसरा भाग है.

चीन के रिश्ते पर कैसा है मोदी सरकार का प्रदर्शन?
NDTV-CSDS सर्वे में भारत और चीन के रिश्ते पर मोदी सरकार के प्रदर्शन पर सवाल किए गए. सर्वे में शामिल 29 फीसदी लोगों ने भारत-चीन रिश्ते पर मोदी सरकार के प्रदर्शन को अच्छा बताया है. 13 फीसदी लोगों ने मोदी सरकार के प्रदर्शन को औसत कहा. सर्वे में शामिल 28 फीसदी लोगों ने कहा कि चीन के साथ रिश्ते पर केंद्र सरकार का प्रदर्शन बुरा है. वहीं, 30 फीसदी लोगों ने कोई राय नहीं दी.

भारत-पाक रिश्ते पर मोदी सरकार का कैसा है काम?
पाकिस्तान के साथ रिश्ते पर सरकार के काम को लेकर लोगों ने अपनी राय दी है. NDTV-CSDS सर्वे में शामिल 28 फीसदी लोगों ने कहा कि भारत-पाक रिश्ते पर मोदी सरकार का प्रदर्शन अच्छा है. 13 फीसदी लोगों ने पाकिस्तान के मामले में सरकार के काम को औसत बताया. वहीं, 30 फीसदी लोगों की राय थी कि पाकिस्तान के साथ रिश्ते पर मोदी सरकार का काम अच्छा नहीं है. सर्वे में शामिल 29 फीसदी  लोगों ने कोई जवाब नहीं दिया.

विदेश नीति के मामले में भारत की स्थिति पहले से हुई मजबूत
पीएम मोदी की लोकप्रियता के साथ-साथ इस तथ्य को भी नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता कि विदेश नीति के मामले में अब भारत की स्थिति पहले की तुलना में कहीं ज़्यादा सुदृढ़ हो गई है. हमारा मुल्क बहुत-से देशों के साथ अपनी इच्छा और शर्तों के साथ समझौते कर रहा है. बड़े-बड़े मुल्क चाहकर भी भारत का विरोध नहीं कर पा रहे हैं. इसी मुद्दे को लेकर NDTV-CSDS सर्वे में भी कई सवालों पर भारत की जनता से राय मांगी गई. अधिकतर के मुताबिक, पीएम मोदी के काल में हमारे मुल्क का मान दुनियाभर में काफी बढ़ा है.

मोदी राज में भारत बना दुनिया का सरताज?
क्या मोदी सरकार में भारत का दुनिया में डंका बजा है? 54 फीसदी लोगों ने इस सवाल का जवाब 'हां' में दिया. यानी सर्वे में शामिल 54 फीसदी लोगों का मानना है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में दुनिया में भारत का नाम बढ़ा है. कोरोना महामारी के दौरान जिस तरह से भारत ने जरूरतमंद देशों को वैक्सीन मुहैया कराई थी, उसकी दुनिया में खूब तारीफ हुई थी. वहीं, सर्वे में शमिल 27 फीसदी लोगों का मानना था कि मोदी सरकार में भारत का मान दुनिया में नहीं बढ़ा है. जबकि 19 फीसदी लोगों ने कोई राय नहीं दी. 

कैसे हुआ सर्वे?
इस सर्वे को 19 राज्यों के 71 लोकसभा क्षेत्रों में किया गया है. कुल मिलाकर 7 हजार से ज्यादा लोगों से बात की गई. इनमें समाज के सभी वर्ग शामिल हैं, जिन्हें रैंडमली सिलेक्ट किया गया है. यह सर्वे 10 से 19 मई 2023 के बीच किया गया है.

ये भी पढ़ें:-

NDTV-CSDS सर्वे : PM मोदी के नेतृत्व में बढ़ा देश का मान, 55% लोग बोले- भारत विदेशी निवेश के लिए सबसे आकर्षक देश

NDTV-CSDS सर्वे: हर तीसरा शख्स बोला- 4 साल में बेहतर हुई आर्थिक स्थिति, 22% मानते हैं, खराब हुई माली हालत

NDTV-CSDS सर्वे : PM Narendra Modi ही आज भी हैं पहली पसंद, BJP का वोट शेयर भी कायम

NDTV-CSDS सर्वे : ED-CBI पर बंटी हुई राय, 37% लोगों ने माना- कानून के मुताबिक काम कर रही एजेंसियां

NDTV-CSDS सर्वे : मोदी सरकार के काम से 55% हिन्दुस्तानी नाराज़ नहीं, 47% ने कहा- हुआ है विकास

NDTV-CSDS सर्वे : PM के तौर पर मोदी पहली पसंद, राहुल गांधी की लोकप्रियता बढ़ी, लेकिन PM मोदी से कोसों दूर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com