विज्ञापन

गोवा नाइट क्लब केस: अजय गुप्ता NDTV से बोला- 'मैं तो सिर्फ पार्टनर था', बीमारी बताकर अस्पताल में था भर्ती

गोवा नाइट क्लब के को ऑनर अजय गुप्ता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उससे एनडीटीवी ने सवाल किया तो वह पूरी घटना से पल्ला झाड़ता नजर आया और उसने कहा कि मेरा इस मामले से कोई लेना देना नहीं है. मैं सिर्फ पार्टनर था.

गोवा नाइट क्लब केस: अजय गुप्ता NDTV से बोला- 'मैं तो सिर्फ पार्टनर था', बीमारी बताकर अस्पताल में था भर्ती
गोवा नाइट क्लब केस में अजय गुप्ता अरेस्ट
  • गोवा नाइट क्लब आग मामले में अजय गुप्ता को पुलिस ने मंगलवार को हिरासत में लिया था और वह छठे गिरफ्तार आरोपी हैं
  • अजय गुप्ता ने एनडीटीवी को बताया कि वह केवल पार्टनर था और आग से उसका कोई अन्य संबंध नहीं है
  • दिसंबर 2023 में नाइट क्लब के खिलाफ अवैध निर्माण और पर्यावरणीय नियमों के उल्लंघन की शिकायत दर्ज हुई थी
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

गोवा नाइट क्लब अग्निकांड में गुनहगारों की धरपकड़ जारी है. बुधवार सुबह दिल्ली क्राइम ब्रांच ने क्लब के एक मालिक अजय गुप्ता को दिल्ली के अस्पताल से धर दबोचा. पुलिस ने अजय गुप्ता के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर (एलओसी) जारी किया था. पुलिस टीम दिल्ली स्थित गुप्ता के घर पर पहुंची थी, लेकिन वह नहीं मिले थे. क्लब के दो और मालिक सौरभ लूथरा और गौरव लूथरा थाइलैंड भाग चुके हैं. उनके खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किया गया है. इस मामले में अब तक छह गिरफ्तारियां हो चुकी हैं. गोवा पुलिस इस चौकड़ी के एक और किरदार सुरिंदर कुमार खोसला को भी तलाश रही है. उसके खिलाफ भी सर्कुलर जारी है. खोसला क्लब का चौथा मालिक है या फिर साझेदार अभी यह क्लियर नहीं है.  

नाटकीय गिरफ्तारी: आगे-आगे अजय गुप्ता, पीछे-पीछे पुलिस   

गोवा और दिल्ली पुलिस 'बर्च बाय रोमियो लेन' नाइट क्लब के तीसरे मालिक अजय गुप्ता को तलाश रही थी. सर्कुलर जारी किया जा चुका था, लेकिन वह हाथ नहीं आ रहा था. मंगलवार को अजय गुप्ता के बारे में कुछ इनपुट मिला. पुलिस ने सोहना से ट्रैक करना शुरू किया था. अजय गुप्ता अपने ड्राइवर के साथ HR नंबर की इनोवा गाड़ी में था. वह दिल्ली के लाजपत जनर में इंस्टिट्यूट ऑफ ब्रेन एंड स्पाइन में भर्ती हो गया था. गुप्ता ने गिरफ्तारी से बचने के लिए यह दांव चला, लेकिन वह पुलिस के शिकंजे में आने से नहीं बच पाया. दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने उसे हिरासत में ले लिया.

NDTV ने जब अजय गुप्ता से सवाल किया तो वह खुद को बेकसूर बताते नजर आए. गुप्ता ने कहा कि मैं सिर्फ क्लब में पार्टनर था, बाकी इससे मेरा कुछ संबंध नहीं है. 

2023 में क्लब के खिलाफ दर्ज हुई थी शिकायत

जानकारी मिली है कि दिसंबर 2023 में ही अरपोरा पंचायत में इस रोमियो लेन नाइट क्लब के खिलाफ शिकायत हुई थी. क्लब को साल्ट पैन एरिया में गैरकानूनी तरीके से बनाने का आरोप था और सीवेज सीधे नदीं में बहाया जा रहा था, उसके डिस्कोथेक भी खतरनाक था, जो कभी भी गिर सकता है. डिस्कोथेक पानी के एरिया में बना था, क्लब में आने वाले लोगों को लिए खतरा था. इसके बाद क्लब का निरीक्षण भी किया गया था और अवैध ढांचे की बात मानी गई थी, इसके लिए कारण बताओ नोटिस 13 मार्च को जारी किया गया और क्लब मालिकों को 15 दिनों के भीतर आदेश पालन के लिए कहा गया, लेकिन लूथरा बंधुओं के सिर पर जूं न रेंगी और ये क्लब आराम से कार्यक्रम आयोजित करता रहा. नतीजा ये हुआ कि कई घरों के चिराग इसकी लापरवाही में बुझ गए.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com