विज्ञापन
This Article is From Jul 30, 2023

"नीतीश कुमार के लिए NDA के दरवाजे बंद": बीजेपी के सुशील मोदी केंद्रीय मंत्री के बयान से असहमत

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि अगर नीतीश कुमार आना भी चाहें तो वे उनका स्वागत नहीं करेंगे.

"नीतीश कुमार के लिए NDA के दरवाजे बंद":  बीजेपी के सुशील मोदी केंद्रीय मंत्री के बयान से असहमत
बीजेपी सांसद सुशील मोदी ने नीतीश कुमार को 'बोझ' बताया है (फाइल फोटो).
पटना:

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने रविवार को कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में वापसी को लेकर केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले का दावा उनकी निजी राय है, लेकिन बीजेपी ने बिहार के सीएम के लिए अपने सभी दरवाजे बंद कर दिए हैं.

सुशील मोदी ने कहा, रामदास आठवले न तो बीजेपी के प्रवक्ता हैं और न ही एनडीए के प्रवक्ता हैं. वे एक पार्टी के नेता हैं और केंद्रीय मंत्री हैं, इसलिए यह उनकी निजी राय होगी लेकिन बीजेपी ने अपने सभी दरवाजे बंद कर लिए हैं. “

एएनआई से बात करते हुए बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि अगर नीतीश कुमार आना भी चाहें तो वे उनका स्वागत नहीं करेंगे.

सुशील मोदी ने नीतीश कुमार को 'बोझ' बताया और कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री की वोट ट्रांसफर करने की क्षमता खत्म हो गई है.

बीजेपी नेता ने कहा, "वह एक बोझ बन गए हैं, मुझे संदेह है कि आरजेडी उन्हें लंबे समय तक सहन कर पाएगी. वोट ट्रांसफर करने की उनकी क्षमता समाप्त हो गई है. पिछले विधानसभा चुनाव में यह देखा गया था कि अगर नरेंद्र मोदी नहीं आते तो वे (नीतीश कुमार) 44 सीटें नहीं जीत पाते." उन्होंने कहा कि, ''राजनीति में, यदि आपके पास वोटों की ताकत है तो आप महत्वपूर्ण है, अन्यथा आपका कोई महत्व नहीं है.''

केंद्रीय सामाजिक न्याय राज्यमंत्री रामदास आठवले ने शनिवार को दावा किया कि नीतीश कुमार कभी भी भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में लौट सकते हैं. बिहार के मुख्यमंत्री की "राज्य में अच्छे काम" के लिए प्रशंसा करते हुए रामदास आठवले ने मुंबई में विपक्ष की अगली बैठक के भी विफल होने की बात कहते हुए नीतीश कुमार से इसमें शामिल नहीं होने के लिए कहा.

पटना में पत्रकारों से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा, "नीतीश जी हमारे साथ हैं और वे कभी भी एनडीए में लौट सकते हैं. पहले वे आरजेडी के साथ थे और वे एनडीए में लौट आए. फिर वे आरजेडी के साथ चले गए हैं. मुझे खुशी नहीं है कि नीतीश जी ने हमें फिर से छोड़ दिया है."  

'महागठबंधन' का समर्थन मिलने पर नीतीश कुमार ने अगस्त 2022 में बीजेपी साथ छोड़ दिया था और उसे बिहार को सत्ता से बाहर कर दिया था.

यह भी पढ़ें -

किसी भी समय NDA में लौट सकते हैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार : केंद्रीय मंत्री

विपक्ष की बैठक से आखिर क्यों जल्दी निकल गए थे नीतीश कुमार? 'नाराजगी' पर दिया ये जवाब

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
आंसू, गम, गुस्‍सा : करवा चौथ पर अधूरी वीडियो कॉल... गांदरबल में आतंक के दर्द की 4 कहानियां
"नीतीश कुमार के लिए NDA के दरवाजे बंद":  बीजेपी के सुशील मोदी केंद्रीय मंत्री के बयान से असहमत
छत्‍तीसगढ़: मोहंदी में नक्‍सलियों ने किया ब्‍लास्‍ट, ITBP के कई जवान घायल
Next Article
छत्‍तीसगढ़: मोहंदी में नक्‍सलियों ने किया ब्‍लास्‍ट, ITBP के कई जवान घायल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com