महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी गठबंधन की पार्टियों के बीच बीते कुछ दिनों से बयानबाजी का दौर देखने को मिल रहा है. बीते दिनों जहां इस गठबंधन में रहते हुए कांग्रेस पार्टी के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने NCP द्वारा कर्नाटक विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी उतारने को लेकर निशाना साधा था. वहीं, अब मंगलवार को NCP अध्यक्ष शरद पवार ने पृथ्वीराज चव्हाण के 'कद' को लेकर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि चव्हाण को कोई भी बयान देने से पहले ये देखना चाहिए कि उनकी पार्टी में उनका क्या कद है.
सतारा में बोले शरद पवार
शरद पवार सतारा में थे, जहां कुछ पत्रकारों ने उनसे चव्हाण की इस कथित टिप्पणी के बारे में सवाल किया कि कर्नाटक में राकांपा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ‘बी' टीम है, क्योंकि उसने विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार खड़े किए हैं। कर्नाटक में बुधवार को चुनाव होने हैं. अपने जवाब में पवार ने कहा कि उन्हें (चव्हाण) देखना चाहिए कि उनकी अपनी पार्टी में उनका क्या कद है... क्या यह ‘ए', ‘बी', ‘सी' और ‘डी' है। उनकी पार्टी का कोई भी सहयोगी निजी तौर पर आपको यह बता देगा.
पवार ने बताया कर्नाटक में क्यों उतार रहे हैं उम्मीदवार
कर्नाटक में उम्मीदवार खड़े करने का कारण पूछे जाने पर पवार ने कहा कि NCP अपना आधार बढ़ाने के लक्ष्य के साथ दक्षिणी राज्य में प्रवेश करना चाहती है.हमने कर्नाटक में कांग्रेस या अन्य सहयोगियों के साथ कोई चर्चा नहीं की, क्योंकि हम शून्य से शुरुआत करना चाहते थे. हमारी पार्टी कर्नाटक में सीमित सीट पर चुनाव लड़ रही है और यह सुनिश्चित कर रही है कि इससे कांग्रेस की संभावनाओं पर प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़े.
बता दें कि चव्हाण ने इससे पहले पवार के इस दावे को लेकर भी असहमति जताई थी कि 2019 में महा विकास आघाड़ी गठबंधन बनाने को लेकर बातचीत के दौरान कांग्रेस नेतृत्व ने हठी रवैया अपनाया हुआ था.
कैसे इस्तीफे के मास्टरस्ट्रोक से शरद पवार ने कराया अपनी पावर का अहसास
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं