विज्ञापन
This Article is From May 24, 2022

नवनीत राणा ने सीबीआई को मुंबई पुलिस कमिश्नर और एक शिवसेना नेता के खिलाफ शिकायत सौंपी

महाराष्ट्र के अमरावती की सांसद नवनीत राणा ने सीबीआई को मुंबई के पुलिस कमिश्नर संजय पांडे और शिवसेना नेता अनिल परब के खिलाफ शिकायत दी, दुर्व्यवहार का आरोप

नवनीत राणा ने सीबीआई को मुंबई पुलिस कमिश्नर और एक शिवसेना नेता के खिलाफ शिकायत सौंपी
महाराष्ट्र के अमरावती की निर्दलीय सांसद नवनीत राणा (फाइल फोटो).
नई दिल्ली:

महाराष्ट्र के अमरावती की सांसद नवनीत राणा (Navneet Rana) ने मंगलवार को सीबीआई (CBI) को मुंबई के पुलिस कमिश्नर संजय पांडे और शिवसेना नेता अनिल परब के खिलाफ शिकायत दी. नवनीत राणा का आरोप है कि उनकी गिरफ्तारी के दौरान मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया था. नवनीत राणा के मुताबिक उनकी शिकाएत सीबीआई ने ले ली है.

इससे पहले अमरावती की निर्दलीय सांसद नवनीत राणा अपना पक्ष रखने और न्याय मांगने के लिए सोमवार को संसद की विशेषाधिकार समिति के सामने पेश हुई थीं. नवनीत राणा ने आरोप लगाया था कि उन्हें मुंबई के एक थाने में अवैध रूप से गिरफ्तार किया गया और उनके साथ अमानवीय व्यवहार किया गया. नवनीत राणा के लोकसभा की विशेषाधिकार समिति को अपनी शिकायत देने पर समिति ने उन्हें अपने समक्ष पेश होने के लिए बुलाया था.

नवनीत राणा ने संसदीय समिति के सामने पेश होने के बाद प्रेस से कहा था, ‘‘मैंने समिति के सामने अपना पक्ष पेश किया और सभी विवरण उनके साथ साझा किए ... किस प्रकार मेरे साथ दुर्व्यवहार किया गया और मेरे खिलाफ जातिवादी टिप्पणी की गई. मैंने सभी का नाम लिया है - महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से लेकर मुंबई पुलिस आयुक्त तक.' उन्होंने कहा, 'मैंने समिति से न्याय मांगा है.'

सूत्रों के मुताबिक अब समिति शिकायत के संबंध मे मुंबई पुलिस के शीर्ष अधिकारियों को बुला सकती है. 
सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा को 23 अप्रैल को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. इस दंपति ने ऐलान किया था कि वे मुंबई में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निजी आवास मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे. इसको लेकर भारी विवाद हुआ और दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया था. उनको चार मई को अदालत ने जमानत दे दी थी. इसके बाद उन्हें रिहा कर दिया गया था.

यह भी पढ़ें - 

"उम्‍मीद है विशेषाधिकार समिति मुझे न्‍याय देगी..": गिरफ्तारी मामले में सांसद नवनीत राणा ने NDTV से की बातचीत

नवनीत राणा का अस्‍पताल के MRI स्‍कैन रूम में फोटो लेने के मामले में पुलिस ने दर्ज की FIR

उद्धव ठाकरे हिटलरशाही को मानते हैं, मुझे गैरकानूनी तौर पर गिरफ्तार किया गया : सांसद नवनीत राणा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com