नवनीत राणा का अस्‍पताल के MRI स्‍कैन रूम में फोटो लेने के मामले में पुलिस ने दर्ज की FIR

मुंबई पुलिस इस बात की तफ्तीश करेगी कि MRI रूम में मोबाइल फोन कैसे गया?

नवनीत राणा का अस्‍पताल के MRI स्‍कैन रूम में फोटो लेने के मामले में पुलिस ने दर्ज की FIR

नवनीत राणा की MRI स्कैन रूम में फोटो निकालने के मामले में पुलिस ने FIR दर्ज की

मुंबई :

मुंबई के लीलावती अस्पताल में सांसद नवनीत राणा की MRI स्कैन रूम में फोटो निकालने के मामले में बांद्रा पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है.अस्पताल के सुरक्षा गार्ड की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ यह एफआईआर दर्ज की गई है. मुंबई पुलिस इस बात की तफ्तीश करेगी कि MRI रूम में मोबाइल फोन कैसे गया? गौरतलब है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के घर के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने के ऐलान के बाद बिगड़ी कानून व्यवस्था और राजद्रोह के आरोप में नवनीत राणा और उनके पति को गिरफ्तार किया गया था और एक हफ्ते से ज्यादा वक्त से दोनों जेल में बंद थे. बाद में उन्हें सेशन कोर्ट ने शर्तों के साथ जमानत पर रिहा करने की अनुमति दे दी थी. 

सांसद नवनीत राणा बुधवार को देश की राजधानी दिल्‍ली में मीडिया से रूबरू हुई. उन्‍होंने इस दौरान महाराष्‍ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा. इस दौरान उन्‍होंने विभिन मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखी. नवनीत ने कहा, ' सुप्रीम कोर्ट का राजद्रोह कानून पर फैसला आया है. यह कानून आज़ादी के समय लगा था.  महाराष्ट्र में धर्म को लेकर प्रचार में राजद्रोह का मामला लग जाता है.सरकार जब सुधार लाएगी तब इस मामले पर मैं संसद बोलूंगी. केंद्र सरकार का धन्यवाद. मोदी जी ही इस कानून को हटा सकते हैं.महाराष्‍ट्र के सीएम पर निशाना साधते हुए नवनीत ने कहा, 'उद्धव हिटलरशाही को मानते है. अपने राज्य की पहली महिला सांसद पर राजद्रोह लगाया. मुझे गैरक़ानूनी तौर पर गिरफ्तार किया गया. 23 तारीख को प्रिवेलेज कमेटी के सामने अपनी बात रखूंगी. लीलावती अस्पताल में फ़ोटो वायरल हुआ, उसको भी नोटिस लिया है. महिला होने के बावजूद मेरे बारे में अस्पताल से पूछा गया यह अधिकार किसने दिया?' 

- ये भी पढ़ें -

* हिमाचल विधानसभा पर खालिस्तानी झंडा लगाने के केस में पहली गिरफ्तारी, एक शख्स फरार
* CM ममता बनर्जी को सम्मानित किए जाने के विरोध में लेखिका ने लौटाया पुरस्कार, कह दी बड़ी बात
* मध्य प्रदेश : खच्चर ढो रहे हैं पानी, जानें गहराता 'पेयजल संकट' कैसे बन रहा विवाह में रोड़ा

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

"कोई नया केस दर्ज करना ठीक नहीं होगा": राजद्रोह केस पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट