
NIA Action on Khalistani Terrorists: एनआईए ने शुक्रवार, 2 मई को पंजाब में एक साथ कुल 17 ठिकानों पर छापेमारी की है. राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (National Investigation Agency) ने आतंकी साजिश से जुड़े मामले की जांच के तहत पंजाब में गैंगस्टर हैप्पी पासिया से संबंधित कई परिसरों की तलाशी ली. विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, हैप्पी पासिया पाकिस्तान (Pakistan) स्थित खालिस्तानी आतंकवादी हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा का करीबी सहयोगी है.
NIA Searches 17 Punjab Locations Linked with BKI Terrorist Rinda's Aide Gangster Happy In Arms Supply Case pic.twitter.com/GnZNPIrMLc
— NIA India (@NIA_India) May 2, 2025
इन जिलों में ली गई तलाशी
एनआईए की कार्रवाई को लेकर संघीय एजेंसी ने बताया कि गुरदासपुर, बटाला, फिरोजपुर, फाजिल्का, तरनतारन, अमृतसर और फरीदकोट में कुल 17 स्थानों पर छापेमारी की गई. इस दौरान मोबाइल फोन, डिजिटल उपकरण और डॉक्यूमेंट सहित कई आपत्तिजनक चीजें जब्त की गई है.
अमेरिका में है पासिया
एनआईए की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस मामले में पासिया और विभिन्न देशों में मौजूद उसके सहयोगियों से जुड़े परिसरों पर तलाशी ली गई. पासिया की लोकेशन फिलहाल अमेरिका में बताई गई है, जहां उसे पिछले महीने गिरफ्तार किया गया था और वह पाकिस्तान स्थित बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के आतंकवादी रिंदा का अहम सहयोगी है.
पासिया पर आतंकवादियों की मदद का आरोप
विज्ञप्ति के मुताबिक, आतंकवादी सहयोगियों की भर्ती के अलावा, पासिया पाकिस्तान सहित विभिन्न देशों में स्थित अपने सहयोगियों और परिचितों के माध्यम से बीकेआई के क्षेत्रीय गुर्गों को धन, हथियार और विस्फोटक उपलब्ध कराने की आपराधिक साजिश में भी संलिप्त रहा है. पासिया को पहले ही इस मामले में भगोड़ा घोषित किया जा चुका है और एनआईए ने उस पर पांच लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया है.
ये भी पढ़ें :- सांपो का मसीहा: 2 हजार सांपों की जिंदगी बचाने वाले की जान सांप ने ही ले ली
गृह मंत्रालय के आदेश पर एक्शन
एनआईए ने गृह मंत्रालय के निर्देश पर बीकेआई के गुर्गों के खिलाफ स्वतः संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज किया है. एजेंसी ने अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है और तीन के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है. एनआईए ने बताया कि आतंकवाद रोधी एजेंसी ने इस मामले में 12 अन्य लोगों को भी आरोपी बनाया है, जिनमें रिंदा, एक अन्य नामित आतंकवादी लखबीर सिंह उर्फ लांडा और पासिया शामिल हैं.
ये भी पढ़ें :- महाराष्ट्र: दो साल के लिए सस्पेंड TISS छात्र रामदास फिर से लौट सकेंगे कैंपस, कहा: शिक्षा-रोजगार के लिए संघर्ष कभी नहीं जाएगा व्यर्थ
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं