- नैनीताल के चीना बाबा क्षेत्र में स्थित शिशु मंदिर स्कूल की ऊपरी मंजिल में मंगलवार शाम को आग लग गई
- दमकल की 3 गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई. अंदर फंसे 2 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया
- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आग की घटना का तुरंत संज्ञान लिया और वीडियो कॉल के जरिए निगरानी की
उत्तराखंड के नैनीताल में मंगलवार को भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया. आग चीना बाबा क्षेत्र में स्थित एक स्कूल भवन में लगी. ये आग शिशु मंदिर स्कूल के भवन की ऊपरी मंजिल पर लगी. घटना की सूचना मिलते ही अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. इसके बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और आग पर काबू पाने की कोशिशें शुरू कर दी गईं.
नैनीताल के एसडीएम नवाजिश खालिक ने बताया कि शिशु मंदिर विद्यालय की बिल्डिंग में शाम 7:24 बजे आग लगने की सूचना मिली थी. इसके तुरंत बाद आपदा नियंत्रण कक्ष को सक्रिय कर दिया गया. मौके पर दमकलें भेजी गईं. सभी के प्रयासों से 1 घंटा 10 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. उन्होंने बताया कि इस अग्निकांड में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. आग लगने पर 2 लोग अंदर फंस गए थे, जिन्हें समय रहते सुरक्षित तरीके से निकाल लिया गया.
#WATCH उत्तराखंड: नैनीताल में एक बिल्डिंग में आग लग गई। कई फायर टेंडर मौके पर पहुंचे और अधिक जानकारी का इंतज़ार है। pic.twitter.com/SgkgJYJqWS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 9, 2025
चीफ फायर ऑफिसर (CFO) गौरव किरार ने बताया कि शाम 7:17 बजे आग लगने की सूचना मिली थी. उन्होंने बताया कि इमारत पूरी तरह लकड़ी से बनी थी, जिसकी वजह से आग तेजी से फैल गई. उन्होंने बताया कि आग बुझाने के लिए 3 दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी गई थीं. गनीनत रही कि आग आसपास की इमारतों तक नहीं फैली. उन्होंने बताया कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई.
एसडीएम खालिक ने बताया कि नैनीताल में लगी आग का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तुरंत संज्ञान लिया और वीडियो कॉल के जरिए मॉनिटरिंग की. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने रात के समय भी दमकल की गाड़ियां यहां तैनात रखने का निर्देश दिया है.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग की लपटों ने कुछ ही मिनटों में इमारत को अपनी चपेट में ले लिया था. एक निवासी ने बताया कि जब मैं मौके पर पहुंचा तो मैंने अंदर कुछ लोगों को फंसे हुए देखा. दमकल कर्मी उन्हें बचाने में जुटे थे. उन्होंने बताया कि इमारत के अंदर लकड़ी का सामान था, जिससे आग भड़क गई. हालांकि आग पर अब काबू पा लिया गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं