हैदराबाद में पत्नी की हत्या के बाद उसके शव के टुकड़े कर प्रेशर कुकर में उबालने के चौंकाने वाले मामले में पुलिस ने जांच तेज कर दी है. फोरेंसिक टीमें हैदराबाद के बाहरी इलाके राचाकोंडा के मीरपेट पुलिस इलाके के न्यू वेंकटेश्वर नगर कॉलोनी में मृतका के घर से सबूत इकट्ठा कर रही है. पुलिस को कथित तौर पर जिल्लेलगुडा झील से हड्डियों के निशान मिले हैं. आशंका है कि ये 35 साल की मृतका वेंकट माधवी के शरीर के हो सकते हैं.
घटना इतनी डरावनी और जघन्य थी कि पड़ोसी तक सदमे में हैं. अब पड़ोस में रहने वाले कई लोग अपना घर छोड़कर कहीं और जा रहे हैं. उनका कहना है कि इस वारदात से वो डर गए हैं और फिलहाल दूसरी जगहों पर जा रहे हैं.
एक पड़ोसी ने कहा कि वो लोग यहीं रहते थे, कभी ऐसा सोचा नहीं था कि पड़ोस में ही इस तरह की घटना होगी. इसका बिल्कुल अंदाजा नहीं था. ये काफी डराने वाला है कि कोई ऐसा कैसे कर सकता है, वो भी पूर्व सैनिक होकर.
डीआरडीओ में सुरक्षा गार्ड का काम करता था आरोपी पति
पुलिस 39 साल के आरोपी और महिला के पति गुरु मूर्ति से पूछताछ कर रही है. वो अनुबंध पर कंचन बाग में डीआरडीओ में सुरक्षा गार्ड के रूप में काम करता था.
पुलिस के मुताबिक, दंपति मूल रूप से आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले के रहने वाले हैं. 13 साल पहले उनकी शादी हुई थी, उनका एक बेटा और एक बेटी है. परिवार पिछले पांच साल से रंगारेड्डी जिले के बालापुर मंडल के जिल्लेलगुडा में न्यू वेंकटेश्वर नगर कॉलोनी में एक किराए के मकान में रह रहा था.
मृतका माधवी की मां सुब्बम्मा ने 18 जनवरी को पुलिस म्म अपनी बेटी के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की. शिकायत के मुताबिक, माधवी अपने पति से झगड़ा करने के बाद घर छोड़कर चली गई थी. उसका पति और हत्या का आरोपी गुरु मूर्ति भी शिकायत दर्ज कराने के समय सुबम्मा के साथ मीरपेट पुलिस स्टेशन गया था.
पुलिस जांच के दौरान पति की संदिग्ध हरकतों ने खोले राज
जांच के दौरान पुलिस ने जब घर के सामने लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. तो उसे माधवी के घर से निकलते हुए कोई फुटेज नहीं मिला, वहीं गुरु मूर्ति की संदिग्ध हरकतें दिखाई दी.
इसके बाद पुलिस ने गुरु मूर्ति से कराई से पूछताछ की. पहले तो उसने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन आखिरकार उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया. आरोपी ने अपने क्रूर अपराध को लेकर पुलिस को कई चौंकाने वाली जानकारी दी.
जानकारी के मुताबिक, 16 जनवरी को जब बच्चे घर पर नहीं थे तो दंपति में बहस हो गई. आरोपी ने पत्नी के सिर पर किसी भारी वस्तु से हमला किया, जिससे उसकी मौत हो गई. फिर शव को ठिकाने लगाने के लिए उसने मटन काटने वाले चाकू से माधवी के कई टुकड़े किए और उसे कुकर में डालकर उबाला. बाद में आरोपी ने टुकड़ों को प्लास्टिक कवर में पैक किया और पास की झील में फेंक दिया.
हत्या के सबूत जुटाने में लगी पुलिस
पुलिस की अलग-अलग टीमें घर और झील दोनों जगह से सबूत जुटाने का प्रयास कर रही है. जांच पूरी होने के बाद पुलिस इस सनसनीखेज मामले का खुलासा कर सकती है. वे यह भी पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या आरोपी ने अपनी पत्नी के शव के साथ ऐसा करने से पहले एक कुत्ते को भी मारा और उसके शव को भी ठिकाने लगा दिया.
2023 में मुंबई में इसी तरह की एक घटना सामने आई थी. जहां एक शख्स ने अपनी लिव-इन पार्टनर को पहले बेरहमी से मारा और फिर उसके शव के टुकड़े कर दिए. वहीं लाश को ठिकाने लगाने के लिए कटर मशीन से उसके टुकड़े किए और फिर इन टुकड़ों को मिक्सर ग्राइंडर में पीस कर प्रेशर कुकर में पका दिया था. यह घटना भी इसी तरह दिल दहला देने वाली थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं