मुंबई:
मुंबई में लोकल ट्रेन में सफर कर रहे दो यात्रियों की मौत हो गई है। ट्रेन के दरवाजे पर खड़े ये दोनों यात्री खंभे से टकराने के बाद नीचे गिर पड़े, जिसके बाद इनकी मौत हो गई। यह हादसा मुलुंड के पास हुआ। वहीं अलग−अलग जगहों पर हुए लोकल ट्रेन हादसों में एक दर्जन से ज्यादा लोग जख्मी हो गए हैं। घाटकोपर में चार लोग और विकरौली में तीन लोगों के घायल होने की खबर है।
बताया जा रहा है कि ये हादसे लोकल ट्रेनों में हो रही अतिरिक्त भीड़ की वजह से हो रहे हैं। दरअसल बुधवार को सिग्नल खराब होने से सेंट्रल लाइन पर ट्रेनें कम और देरी से चल रही हैं, जिसकी वजह से लोकल ट्रेनों में काफी भीड़ उमड़ रही है।
सेंट्रल रेलवे ने मृतकों के परिजनों को 15 हजार रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है। इसके अलावा घायलों को पांच हजार रुपये और मामूली रूप से घायल हुए लोगों को पांच सौ रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया गया है।
बताया जा रहा है कि ये हादसे लोकल ट्रेनों में हो रही अतिरिक्त भीड़ की वजह से हो रहे हैं। दरअसल बुधवार को सिग्नल खराब होने से सेंट्रल लाइन पर ट्रेनें कम और देरी से चल रही हैं, जिसकी वजह से लोकल ट्रेनों में काफी भीड़ उमड़ रही है।
सेंट्रल रेलवे ने मृतकों के परिजनों को 15 हजार रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है। इसके अलावा घायलों को पांच हजार रुपये और मामूली रूप से घायल हुए लोगों को पांच सौ रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया गया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं