मुंबई में शिवसेना के उद्धव ठाकरे और शिंदे गुट के बीच तनातनी बढ़ती ही जा रही है. अब दादर में भी गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान दोनों गुटों के बीच तनातनी देखने को मिली. इससे पहले मुंबई के प्रभादेवी इलाके में 9 सितंबर को गणेश विसर्जन के दौरान दोनों गुटों के बीच बहस हुई थी.
शनिवार की रात यह विवाद और बढ़ गया. दादर पुलिस थाना क्षेत्र में एकबार फिर दोनों गुट आमने-सामने हो गए. प्रभादेवी में कल रात हुए झगड़े में शिन्दे गुट के शाखा प्रमुख संतोष तेलवने ने ठाकरे गुट के विभाग प्रमुख महेश सावंत सहित दूसरे कार्यकर्तोओ पर मारामारी करने, धमकी देने और उनके गले की चैन चुराने का आरोप लगाया है, जबकि शिवसेना के ठाकरे गुट ने शिंदे गुट के विधायक सदा सरवणकर पर गोली चलाने का आरोप लगाया है.
#Dadar में #Shivena @uddhavthackeray
— sunilkumar singh (@sunilcredible) September 11, 2022
और @mieknathshinde गुट आपस में भिड़े...
शिंदे गुट के विधायक सदा सरवनकर पर गोली चलाने का आरोप!
सदा सरवनकर ने गोली चलाने के आरोप को बताया गलत।@MumbaiPolice ने शिंदे गुट की शिकायत पर ठाकरे गुट के खिलाफ #FIR दर्ज किया.. pic.twitter.com/l6Dg2IkzLI
आरोप है कि शिवसेना के विभाग प्रमुख महेश सावंत इस झड़प और गोलीबारी में बाल-बाल बचे हैं. हालांकि सरवणकर ने इन आरोपों को खारिज किया है. रात भर चला हंगामा सुबह 4 बजे के करीब समाप्त हुआ. पुलिस की पूछताछ के बाद सुबह करीब 4 बजे सरवणकर थाने के बाहर निकले.
पुलिस ने अभी तक मामले के कोई अधिकृत बयान जारी नहीं किया है लेकिन दादर पुलिस थाने में संतोष तेलवने की शिकायत पर ठाकरे गुट के महेश सावंत सहित 35 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर लिया गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं