विज्ञापन

कुणाल कामरा को मुंबई पुलिस ने भेजा समन, पूछताछ के लिए बुलाया...देखें आज की बड़ी खबरें

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता आज सदन में बजट पेश करने वाली है... जस्टिस यशवंत वर्मा मामला की जांच एक-दो दिन में शुरू हो जाएगी...मुंबई के धारावी में हुआ भीषण विस्फोट... देखें आज की बड़ी खबरें

कुणाल कामरा को मुंबई पुलिस ने भेजा समन, पूछताछ के लिए बुलाया...देखें आज की बड़ी खबरें
आज की 25 बड़ी खबरें...

1.इलाहाबाद HC बार एसोसिएशन की अनिश्चितकालीन हड़ताल

इलाहाबाद हाई कोर्ट बार एसोसिएशन ने आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा की है.दरअसल सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने कैश कांड के बाद दिल्ली हाई कोर्ट के जस्टिस यशवंत वर्मा को इलाहाबाद हाई कोर्ट में ट्रांसफ़र करने का फैसला किया है. इसका इलाहाबाद हाई कोर्ट बार असोसिएशन ने विरोध किया है.  एसोसिएशन कह चुकी है कि हाईकोर्ट को 'डंपिंग ग्राउंड' नहीं बनाया जा सकता. एसोसिएशन ने जस्टिस वर्मा के खिलाफ महाभियोग की भी मांग की थी.

2.जस्टिस यशवंत वर्मा मामला: एक-दो दिन में होगी जांच शुरू

सूत्रों के अनुसार तीन जजों की हाउस कमेटी एक-दो दिन में जांच शुरू करेगी. CJI संजीव खन्ना की ओर से तीनों जजों को  चिट्ठी भेजी गईं है. जांच किस तरीके से हो, ये कमेटी खुद तय करेगी. जस्टिस यशवंत वर्मा इलाहाबाद हाईकोर्ट में भी न्यायिक कामकाज नहीं कर पाएंगे.  तीन जजों की रिपोर्ट के बाद होगी आगे की कार्रवाई.  

3. आज पेश किया जाएगा दिल्ली का बजट

आज दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता सदन में बजट पेश करने वाली हैं. दिल्ली की आम जनता को बजट से कई उम्मीदें हैं. मुख्यमंत्री व वित्त मंत्री रेखा गुप्ता दिल्ली में 27 साल बाद सत्ता में आई भाजपा सरकार का मंगलवार को पहला बजट पेश करेंगी.

4.कुणाल कामरा का आया बयान, कहा- भीड़ से नहीं डरता

कॉमेडियन कुणाल कामरा ने कहा है कि वो माफ़ी नहीं मांगेगे.वो भीड़ से नहीं डरते हैं. उन्होंने वही कहा है जो अजित पवार ने एकनाथ शिंदे के बारे में कहा था. कुणाल ने सोमवार देर रात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एख्स पर अपना स्टेटमेंट जारी किया. सूत्रों के मुताबिक मुंबई पुलिस ने कुणाल कामरा से संपर्क किया है. फोन पर पुलिस और कामरा के बीच शुरुआती पूछताछ हुई है. बताया जा रहा है कि कुणाल ने कहा कि उन्होंने अपने होश-ओ-हवास में बयान दिया है और कोई खेद नहीं है.

5.मुंबई के धारावी में हुआ भीषण विस्फोट

मुंबई के धारावी में भीषण विस्फोट से अफरा-तफरी मच गई. बताया जा रहा है कि बस डिपो के पास गैस सिलेंडर ले जा रहे एक ट्रक में आग लग गई थी. आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

6.पंजाब में अज्ञात लोगों ने 3 गाड़ियों में लगाई आग

पंजाब के अमृतसर में कुछ लोगों ने तीन गाड़ियों में आग लगी दी. किसी तरह आग पर काबू पाया गया, लेकिन गाड़ियां पूरी तरह जल गई. घटना सीसीटीवी में कैद हुई है.पुलिस फुटेज के आधार पर आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है.

7.बारामूला में रिहायशी इलाके में लगी आग

जम्मू कश्मीर के बारामूला में एक रिहायशी इलाके में आग लग गई. शहर के ओल्ड टाउन इलाके में लगी इस आग ने 6-7 मकानों को नुकसान पहुंचाया. आग कैसे लगी, इसका पता नहीं चल पाया है.

8.बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट साइट पर हुआ हादसा

अहमदाबाद के पास बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट साइट पर हादसा हुआ है. यहां पर निर्माण के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला सेगमेंटल लॉन्चिंग गैंट्री गलती से अपनी जगह से फिसल गया और इससे आस-पास की रेलवे लाइंस प्रभावित हुईं. इसके चलते कई ट्रेनों की आवाजाही पर असर पड़ा.  

9.सड़क हादसे में दो की मौत

हरिद्वार-देहरादून मार्ग पर एक बड़ा हादसा हो गया. लच्छीवाला टोल प्लाजा पर एक तेज रफ्तार डम्पर ट्रक ने कई गाड़ियों को टक्कर मार दी. इसमें दो लोगों की मौत हो गई. 

10.यूपी में पत्नी ने करवाई पति की हत्या

यूपी के औरैया में एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की साजिश रची . 2 लाख रुपये सुपारी देकर पति की हत्या करवा दी. पुलिस ने आरोपी महिला, उसके प्रेमी और सुपारी किलर को गिरफ्तार कर लिया है. हैरानी की बात ये है कि शादी को सिर्फ़ 14 दिन हुए थे.

11.मुठभेड़ में दो आरोपी गिरफ्तार

मुरादाबाद में कल रात पुलिस और कुछ आपराधिक तत्तवों के बीच मुठभेड़ हुई. इस दौरान पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

12.पेड़ से लटका मिला युवती का शव

यूपी के बलिया में रविवार रात एक युवती का शव पेड़ से लटका मिला था. इस मामले में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. ये घटना नगार थाना क्षेत्र की है. 

13.कुमार गौरव हत्याकांड में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

झारखंड के हज़ारीबाग़ में पुलिस ने एनटीपीसी के डीजीएम कुमार गौरव हत्याकांड में बड़ी सफलता हासिल की है. चार आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ गए हैं. डीजीएम की हत्या  8 मार्च को हुई थी. बताया जा रहा है कि इस हत्याकांड के पीछे अमन साहू गिरोह का हाथ है. दूसरे आरोपियों की भी तलाश की जा रही है.

14. जम्मू-कश्मीर: आतंकवादियों के खिलाफ सुरक्षा बलों का ऑपरेशन तेज

जम्मू-कश्मीर के कठुआ में घुसपैठ करने वाले आतंकवादियों के खिलाफ सुरक्षा बलों ने ऑपरेशन तेज कर दिया है. तलाशी अभियान के दौरान एम-4 कार्बाइन की कई मैगजीन, ग्रेनेड और बुलेटप्रूफ जैकेट समेत दूसरी चीजें बरामद की गईं हैं. ये अभियान रविवार शाम को हीरानगर सेक्टर में शुरू किया गया था. 

​15. हाई अलर्ट पर सुरक्षा एजेंसियां

कठुआ में आतंकियों से मुठभेड़ के बाद जम्मू-कश्मीर के डोडा में सुरक्षा एजेंसियां ​​हाई अलर्ट पर हैं. आतंकवादी घुसपैठ के खतरे को देखते हुए भारतीय सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस ने जगह-जगह चेक पॉइंट बनाए हैं..खुफिया एजेंसियों को शक है कि बचने के लिए आतंकवादी डोडा के पहाड़ी इलाकों में घुसने की कोशिश कर सकते हैं. 

16. शोपियां में अलगाववादी नेताओं के ठिकानों पर छापेमारी

केंद्रीय खुफिया एजेंसियों और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाते हुए शोपियां जिले में अलगाववादी नेताओं के ठिकानों पर छापेमारी की है. शोपियां जिले में हुर्रियत के पूर्व सदस्य मोहम्मद अमीन पर्रे के घर की तलाशी ली गई.

17. पुलिस ने 31 बैंक कर्मचारी को किया गिरफ्तार

गुरुग्राम पुलिस ने साइबर क्राइम के एक बड़े मामले का पर्दाफाश किया है.पिछले कुछ दिनों में पुलिस ने 31 ऐसे बैंक कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है जो साइबर अपराधियों को बैंक खातों की डिटेल्स देते थे. इनमें कुछ बैंक मैनेजर भी शामिल हैं.

18. बिहार में ऑटो और ई-रिक्शा से स्कूल नहीं जाएंगे बच्चे

बिहार में अब बच्चे ऑटो और ई-रिक्शा से स्कूल नहीं जाएंगे. यातायात पुलिस निरीक्षक ने इस बारे में एक आदेश जारी किया है. जिसके मुताबिक 1 अप्रैल 2025 से ये प्रतिबंध लागू हो जाएगा.माना जा रहा है कि ये कदम बढ़ते सड़क हादसों को रोकने और बच्चों की सुरक्षा के लिए उठाया गया है.

19. मंत्री की गाड़ी को अभ्यर्थियों ने घेरा

सोमवार को पटना में शिक्षा मंत्री सुनील कुमार को अपने आवास के बाहर काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. दरअसल बिहार लोक सेवा आयोग TR-3 के टीचर अभ्यर्थियों ने उन्हें घेर लिया. अभ्यर्थी सप्लीमेंट्री रिजल्ट की मांग कर रहे थे. मंत्री जी ने भागकर अपनी गाड़ी में जाने की कोशिश की, लेकिन अभ्यर्थियों ने गाड़ी को घेर लिया. पुलिस ने बड़ी मुश्किल से उन्हें वहां से निकाला. 

20. बिहार को लेकर कांग्रेस की अहम बैठक

बिहार को लेकर आज कांग्रेस की अहम बैठक है. दोपहर 3 बजे इंदिरा भवन में ये बैठक होगी. इसमें मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी भी मौजूद रहेंगे. बैठक में संगठन को मज़बूत करने और विधानसभा चुनाव की रणनीति को लेकर चर्चा होगी. हाल ही में पार्टी ने  बिहार में नए राज्य प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति की है.

21. मायावती आज करेंगी एक विशेष बैठक

बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती आज पिछड़े वर्ग को पार्टी के साथ जोड़ने के लिए एक विशेष बैठक करेंगी. ये बैठक लखनऊ में बीएसपी दफ्तर में सुबह करीब 11 बजे से होगी. पार्टी को नई ताकत देने के लिए मायावती दलित के साथ ओबीसी वर्ग को साथ लाने की कोशिश कर रही है.

22. IAS अधिकारी अजय सेठ बने नए वित्त सचिव

वरिष्ठ IAS अधिकारी अजय सेठ को नया वित्त सचिव नियुक्त किया गया है. हाल ही में तुहिन कांत पांडेय को SEBI का चेयरमैन नियुक्त किए जाने के बाद वित्त सचिव का पद खाली हो गया था...अजय सेठ कर्नाटक कैडर के 1987 बैच के IAS अधिकारी हैं. सेठ वर्तमान में आर्थिक मामलों के विभाग के सचिव हैं. 

23. 'शौर्य यात्रा' कच्छ में हुई पूरी

12 बाइक सवारों की 'शौर्य यात्रा' सोमवार को गुजरात के कच्छ में पूरी हुई. इस यात्रा ने नौ राज्यों से होते हुए चार हजार किलोमीटर की दूरी तय की. बाइक सवारों की टीम में सेना और असम राइफल्स के जवानों के अलावा सिविलियन भी थे. यात्रा 10 मार्च को अरुणाचल प्रदेश के विजयनगर से शुरू हुई थी..बाइक रैली का समापन असम राइफल्स के 190वें स्थापना दिवस के मौके पर हुआ.

24.सिस्सू में बर्फ़ पर मैराथन का आयोजन

हिमाचल प्रदेश में लाहौल-स्पीति के सिस्सू में बर्फ़ पर मैराथन का आयोजन किया है. इस तरह की ये चौथी स्नो मैराथन थी. मैराथन में हिस्सा लेने देश भर से प्रतिभागी पहुंचे थे सिस्सू समुद्र तल से करीब साढ़े दस हज़ार फुट की ऊंचाई पर बसा है. मैराथन का मकसद पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाना और एडवेंचर स्पोर्ट्स की संभावनाओं को बढ़ावा देना था.

25. कुणाल कामरा को मुंबई पुलिस ने भेजा समन

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नाम लिए बिना की गई विवादित टिप्पणी को लेकर स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा की मुसीबतें बढ़ती जा रही हैं. मामले को लेकर मुंबई की खार पुलिस ने कॉमेडियन को समन भेजा है. पुलिस ने कामरा को मामले की जांच के लिए उपस्थित होने के लिए समन भेजा है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: