विज्ञापन

स्कूटी के साथ बह गया सवार, गोवा में बारिश से हाहाकार, मुंबई भी अलर्ट पर

मुंबई और गोवा में इन दिनों हो रही भीषण बारिश (Goa Rain) से बुरा हाल है. मुंबई में कई सड़कों पर पानी भरा हुआ है तो वहीं गोवा में बाढ़ जैसे हालात हैं. घरों और दुकानों तक में पानी भर गया है.

स्कूटी के साथ बह गया सवार, गोवा में बारिश से हाहाकार, मुंबई भी अलर्ट पर
गोवा का बारिश से बुरा हाल.

गोवा में बारिश से बुरा हाल है. मंगलवार शाम से हो रही भारी बारिश (Mumbai-Goa Heavy Rain)  की वजह से लोग बहुत परेशान हैं. कई जगहों पर सड़कें पूरी तरह तालाब में तब्दील हो चुकी हैं. जहां नजर घुमाओ पानी ही पानी दिखाई दे रहा है. मानो जैसे बाढ़ आ गई हो. मानसून आने से पहले अगर गोवा का ये हाल है तो बाद में क्या होगा, ये सोचकर ही गोवा के लोग परेशान हो उठे हैं. राज्य के कई हिस्सों में भीषण बारिश कहर बरसा रही है.  नॉर्थ गोवा का मापुसा और मोरमुगाओ में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. बारिश से पणजी का भी हाल खराब है. सड़कों पर पानी भर जाने की वजह से वाहन निकल नहीं पा रहे हैं और ट्रैफिक जाम के हालात पैदा हो गए हैं.  

ये भी पढ़ें-दिल्ली में गर्मी तो गुवाहाटी में बाढ़ का कहर, केदारनाथ में भी बिगड़ रहा मौसम; जानें कहां क्या हाल

गोवा से बारिश का एक भयावह वीडियो सामने आया है, जिसमें पानी से भरी सड़क पर एक शख्स अपनी स्कूटी को संभालने की बहुत कोशिश कर रहा है, लेकिन पानी के बहाव के आगे उसकी ड्राइविंग स्किल काम नहीं आई, शख्स स्कूटी समेत पानी में बह जाता है. दूसरे वाहन भी इस दौरान पानी में फंसे दिखाई दे रहे हैं. 

गोवा में आफत की बारिश अभी थमी नहीं है. आईएमडी ने बुधार को भी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. साथ ही पेरनेम और मापुसोनेल में भी भारी बारिश का अनुमान जताया है. अकेले परनेम और मापुआ में 161 मिमी बारिश दर्ज की गई है. मंगलवार को पूरे दिन भारी बारिश होती रही.

Latest and Breaking News on NDTV

गोवा में भारी बारिश का असर फ्लाइट्स पर भी पड़ रहा है और यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है. खराब मौसम की वजह से कुछ फ्लाइट्स के समय में बदल किया गया है. तो वहीं कुछ को डायवर्ट कर दिया गया है. मौसम विभाग ने गोवा में आने वाले दिनों में भी भारी बारिश की संभावना जताई है और येलो अलर्ट जारी किया है. इससे पहले दो दिन के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया था. 22 मई को भी बारिश की संभावना जताई जा रही है. 

घरों-दुकानों में भरा पानी, बाढ़ जैसे हालात

बारिश का पानी गोवा के घरों और दुकानों में घुस गया है. सड़कें तो पहले से ही पानी से लबालब हैं. पणजी समेत राज्य के कई हिस्सों में भयानक ट्रैफिक जाम के हालात पैदा हो गए हैं. शहर के एंट्री गेट के साथ ही डीबी मार्ग, सेंट मैरी कॉलोनी और मीरामार में भी पानी भर गया है. ओडक्सेल, तालेगाओ में लैंड स्लाइड की जानकारी सामने आई है. पेरनेम और कैनाकोना समेत  ग्रामीण इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हैं. 

नालियां जाम, 20 से ज्यादा पेड़ गिरे

लेकिन सबसे बुरा हाल पणजी और मापुसा के शहरी इलाकों का है, जहां नालियां जाम हो गई हैं और पानी निकलने का कोई रास्ता नहीं है. मापुसा के बाजार में दुकानों में पानी भर चुका है. बारिश की वजह से शहर में पेड़ गिरने की करीब 20 घटनाएं सामने आ चुकी हैं. पेड़ गिरने की वजह से गोवा की दो फ्लाइट्स को हैदराबाद की ओर मोड़ा गया. 

बारिश से पानी-पानी हुई मुंबई

बारिश से मुंबई का हाल भी खराब है. मंगलवार को हुई बारिश की वजह से हर तरफ पानी भरा है. बुधवार को भी बारिश के हालात बने हुए हैं. आसमान में बादल छाए हुए हैं. आईएमडी ने बुधवार को आंधी और मध्यम से भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है. मंगलवार रात को बादलों की गरज और बिजली चमकने के साथ भारी बारिश हुई थी.

महाराष्ट्र में येलो और ऑरेंज अलर्ट

बारिश का कहर अभी थमा नहीं है. आईएमडी ने बुधवार के लिए रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, अहिल्यानगर, कोल्हापुर, बीड, सोलापुर, धाराशिव और छत्रपति संभाजीनगर के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.वहीं मुंबई, पालघर, ठाणे, रायगढ़, धुले, नंदुरबार, जलगांव, नासिक, पुणे, सतारा, सांगली, जालना, अमरावती, भंडारा के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com