वेब सीरीज देखकर आम लोगों को ठगने का एक और मामला सामने आया है. मुंबई में एक शख्स ने ओटीटी पर रिलीज वेब सीरीज फर्जी देखी और फिर गरबा पास घोटाले को अंजाम दिया. 29 साल के आरोपी के पास से पुलिस ने 36 लाख रुपये के फर्जी पास जब्त किए हैं. साथ ही पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार भी किया है. मुंबई में गरबा का बढ़ता क्रेज ठगों को भी आकर्षित कर रहा है. ऐसे में सस्ते पास के नाम पर आम लोगों के साथ धोखाधड़ी की गई है.
इस मामले में एमएचबी नगर पुलिस ने मामला दर्ज किया है. पालघर के विरार के आरोपी 29 साल के वेब-डिजाइनर करण ए शाह ने कथित तौर पर माना है कि मशहूर ओटीटी सीरीज 'फर्जी' देखकर उसने यह फ्रॉड की साजिश रची.
एमएचबी नगर पुलिस के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुधीर कुडालकर ने बताया कि जांच से पता चला कि वेब डिजाइनर की अपने गिरोह के साथ कथित तौर पर नवरात्रि शो के लिए 3,000 रुपये के नकली' सीजन पास' बेचकर 1,000 से अधिक लोगों को धोखा देने की योजना थी.
पुलिस ने आरोपियों के पास से 1000 फर्जी पास, 10,000 रुपये मूल्य के 1,000 होलोग्राम स्टिकर, लैपटॉप, प्रिंटर और अन्य उपकरण जब्त किए हैं, जिनकी कुल कीमत 35.10 लाख रुपये है.
मुंबई के मशहूर फाल्गुनी पाठक गरबा नाईट के आयोजक संतोष सिंह ने बताया कि वह सुरक्षा तकनीक के सहारे इस फ्रॉड से बच सके.
पुलिस टीमें फरार चल रहे कम से कम दो अन्य सहयोगियों की भी तलाश कर रही है. आगे की जांच जारी है.
ये भी पढ़ें :
* नर्सिंग कोर्स के नाम पर छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़! लाखों रुपए ऐंठकर दिया फर्जी सर्टिफिकेट
* "48% से अधिक कॉर्पोरेट कर्मचारी खराब मानसिक स्थिति में", मुंबई में हुए सर्वे में हुआ खुलासा
* इटली में भयानक कार दुर्घटना का शिकार हुई एक्ट्रेस गायत्री जोशी पति के साथ मुंबई लौटीं
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं