मुंबई के बांद्रा इलाके में शुक्रवार आधी रात को एक बंगले में भीषण आग (Mumbai Fire) लग गई. पाली हिल के जिक जैक रोड स्थिति नारंग बंगले से उठ रहीं आग की लपटें डरा देने वाली हैं. इस घटना का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें बंगले से उठ रहीं भीषण आग की लपटों को देखा जा सकता है. वीडियो को देखकर ही आग की भयावहता का अंदाजा लगाया जा सकता है. बंगले में उठ रही लपटों के बीच एक दम से आग का गुबार देखा जा सकता है, जैसे मानों कोई सिलेंडर फटा हो.
मुंबई के बंगले में भीषण आग का Video
सामने आई जानकारी के मुताबिक बंगले के भीतर एलपीजी गैस सिलेंडर भी मौजूद था. आग के गुबार को देखकर लग रहा है कि जैसे सिलेंडर आग की चपेट में आकर ब्लास्ट हो गया है. बंगले के भीतर कितना नुकसान है, इसी जानकारी अभी सामने नहीं आई है. जानकारी के मुताबिक नारंग बंगले की पहली, दूसरी और तीसरी मंजिल को आग ने अपनी चपेट में ले लिया.
#Mumbai के पाली हिल इलाके में एक बंगले में अचानक एक धमाके के साथ आग लग गई#Fire #news #updatenews pic.twitter.com/dPBvy3AjH8
— NDTV India (@ndtvindia) May 11, 2024
आग से करोड़ों का सामान जलकर राख
गनीमत ये रही कि आग ने सिर्फ बिजली की वायरिंग, इलैक्ट्रिक इंस्टॉलेशन, घर का सामान फर्नीचर, एलपीजी गैस सिलेंडर, लकड़ी का फर्नीचर, सीलिंग और AC जैसी चीजों तक ही सीमित रही. इस घटना में इंसानी नुकसान की कोई खबर फिलहाल सामने नहीं आई है.
रात को लगी आग, सुबह पाया काबू
नारंग बंगले में आग रात को करीब 1 बजकर 22 मिनट पर लगी थी, जिसे बुझाने के लिए बीएमसी और फायर ब्रिगेड को पहले ही सूचना दे दी गई थी. फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश की. आग पर सुबह 5 बजे के करीब काबू पाया जा सका.
ये भी पढ़ें-यूपी में शख्स बना हैवान ! मां-पत्नी की हत्या के बाद तीन बच्चों को छत से फेंका, खुद भी की खुदकुशी
ये भी पढे़ं-दिल्ली में टिप-टिप बरसा पानी, मौसम हुआ सुहाना; 3 दिन और NCR को संभलकर होगा रहना
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं