मुंबई में कोरोना संक्रमण दर 12.74% पहुंची, पिछले 24 घंटे में 1,956 नए केस दर्ज

मुंबई में शुक्रवार को 24 घंटों में कोरोना के 1956 नए मामले दर्ज किए गए हैं जो कल की तुलना में करीब 15% अधिक हैं. पॉजिटिविटी रेट 12.74% है.

मुंबई में कोरोना संक्रमण दर 12.74% पहुंची, पिछले 24 घंटे में 1,956 नए केस दर्ज

मुंबई में कोरोना के नए मामलों की संख्‍या लगातार बढ़ रही है

मुंबई :

महाराष्‍ट्र के महानगर मुंबई में कोरोना के केसों में हो रहे इजाफे में राज्‍य सरकार की चिंता बढ़ा दी है. मुंबई में शुक्रवार को 24 घंटों में कोरोना के 1956 नए मामले दर्ज किए गए हैं जो कल की तुलना में करीब 15% अधिक हैं. पॉजिटिविटी रेट 12.74% है.मुंबई में शुक्रवार को दर्ज हुए 1956 केस, 22 जनवरी के बाद सबसे ज्‍यादा है. इसी वर्ष  22 जनवरी को महानगर में 3,568 केस दर्ज हुए थे. शहर में 15 हजार 346 टेस्‍ट हुए और इस समय एक्टिव केसों की संख्‍या 9,191 है. महाराष्‍ट्र राज्‍य में शुक्रवार को 3081 केस दर्ज किए गए जबकि 1323 मरीज कोरोना से रिकवर हुए. मुंबई में इस समय कोविड के एक्टिव केस 9191 हैं जबकि ठाणे में 2157, पुणे में 884, पालघर में 314 और रायगढ़ में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्‍या 411 है. 

उधर, देश में भी कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में 7,584 नए मामले दर्ज किए गए हैं. जिसके साथ ही वर्तमान में सक्रिया मरीजों की संख्या 36,267 हो गई है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार दो हफ्ते में सक्रिय मरीज की संख्या आठ गुना बढ़ी है. वहीं पिछले 24 घंटे में इस वायरस से 24 लोगों की मौत हुई है. दैनिक सकारात्मकता दर 2.26% और साप्ताहिक सकारात्मकता दर 1.50% दर्ज की गई है. 24 घंटों में 3,791 लोगों ने कोरोना को मात दी है. जिसके साथ ही देश में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 4,26,44,092 पहुंच गई है. रिकवरी दर वर्तमान में 98.70% बनीं हुई है.देश में अब तक कोरोना के कुल 85.41 करोड़ परीक्षण  किए जा चुके हैं. पिछले 24 घंटों में 3,35,050 कोरोना टेस्ट किए गए हैं.

- ये भी पढ़ें -

* "ईरान ने पैगंबर विवाद को लेकर वेबसाइट पर फिर डाला अजीत डोभाल से जुड़ा बयान, कल किया था डिलीट
* राष्ट्रपति पद के लिए नीतीश कुमार की दावेदारी में है कितना दम?
* "पश्चिम बंगाल के विभाजन के बारे में टिप्पणी करने से दूर रहें: नड्डा की भाजपा नेताओं को नसीहत

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

राज्‍यसभा चुनाव: कांग्रेस के 'चाणक्‍य' का BJP पर निशाना, CM गहलोत बोले- वहां मची है भगदड़