विज्ञापन
This Article is From Oct 06, 2024

मुंबई : मालाड में फ्लाई ओवर ब्रिज के उद्घाटन पर बीजेपी, कांग्रेस कार्यकर्ता भिड़े

मुंबई के मालाड मिट चौकी के उद्घाटन में कांग्रेस और भाजपा आमने-सामने आ गए. दोनों के बीच इसका श्रेय लेने की होड़ दिखी. इसके बाद कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए.

मुंबई : मालाड में फ्लाई ओवर ब्रिज के उद्घाटन पर बीजेपी, कांग्रेस कार्यकर्ता भिड़े
फ्लाई ओवर ब्रिज का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के हाथों होना था.
मुंबई:

मुंबई के मालाड पश्चिम लिंक रोड़ स्थित मालाड मिट चौकी के फ्लाई ओवर ब्रिज का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के हाथों होना था. उससे पहले ही कांग्रेस विधायक असलम शेख अपने समर्थकों के साथ धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया. धरना प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस का भारी बंदोबस्त लगाया गया था. लेकिन इसके बावजूद कांग्रेस और भाजपा के कार्यकर्ता आमने सामने नारे बाजी कर रहे हैं.

कांग्रेस विधायक असलम शेख का कहना है कि इस ब्रिज का भूमि पूजन कांग्रेस ने किया था और इसका काम हमारे काफी जोर देने के बाद शुरू किया गया था. अब ब्रिज बनकर तैयार हुआ है, तो भाजपा उद्घाटन करने जा रही है, यह गलत बात है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: