विज्ञापन
This Article is From Apr 07, 2015

जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी हमलों के बावजूद अफ्सपा कानून हटाने के पक्ष में है मुफ्ती सरकार

जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी हमलों के बावजूद अफ्सपा कानून हटाने के पक्ष में है मुफ्ती सरकार
मुफ्ती मोहम्मद सईद की फाईल फोटो
जम्मू:

घाटी में हुए तीन आतंकवादी हमलों में तीन पुलिसकर्मियों के शहीद होने के दिन ही जम्मू-कश्मीर सरकार ने कहा कि वह आतंकवाद से मुक्त प्रदेश के कुछ हिस्सों से विवादित अफ्सपा कानून (आर्म्ड फोर्स सप्शेल पावर एक्ट) को हटाने की दिशा में काम करेगी।

 नेशनल कांफ्रेंस के विधायक देवेन्द्र राणा के पूछे गए प्रश्न के लिखित उत्तर में मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद ने कहा, ‘‘बेहतर होती सुरक्षा परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार उन क्षेत्रों की समीक्षा करेगी जो पिछले कुछ वक्त से आतंकवादी गतिविधियों से मुक्त हैं ताकि धीरे-धीरे अफ्सपा को हटाने की दिशा में बढ़ा जा सके।’’

राणा जानना चाहते थे कि जम्मू-कश्मीर सरकार अफ्सपा हटाने का प्रस्ताव रख रही है या नहीं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मुफ्ती मोहम्मद सईद, जम्मू-कश्मीर, आतंकवाद, अफस्पा कानून, Jammu-Kashmir, Terrorism, Armed Force Special Power Act, Mufti Mohammad Sayeed
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com