माना जा रहा है कि कार्डियक अरेस्ट के कारण अभय सचान की मौत हुई
Madhya Pradesh News : मध्य प्रदेश के रीवा जिले में मंगलवार रात को एक 32 वर्षीय युवक विवाह समारोह में डांस करते-करते अचानक गिर गया और उसकी मृत्यु हो गई. रिपोर्ट्स के अनुसार, कार्डियक अरेस्ट (cardiac arrest) के कारण उसकी मौत हुई. उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के अभय सचान विवाह समारोह में शामिल होने के लिए रीवा आए थे. विवाह समारोह के वीडियो में देखा जा सकता है कि अभय डांस करते समय अचानक गिर जाते हैं, उनके आसपास बैंड वालों को भी देखा जा सकता है.
सचान को स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. विवाह समारोह में अभय सचान की अचानक मौत से हर कोई दुखी हो गया. उनके निधन से परिजनों के लिए यह समारोह, मातम में तब्दील हो गया. अभय, हंसपुरम थाना नौबस्ता, जिला कानपुर का रहने वाला था और रीवा में अमरदीप मैरिज गार्डन में होने वाली शादी में शामिल होने आया था. बरात हरदौली कानपुर से रीवा आई थी. मंगलवार रात को बारात निकली और सारे बराती रविंद्र नगर के गेस्ट हाउस से नाचते-गाते अमरदीप मैरिज गार्डन के लिए निकले. अभय काफी देर तक डांस करता रहा, इसी दौरान संभवत: हार्ट अटैक आया जिसकी वजह से वहीं पर डांस करते-करते सामने खड़े युवक के पैर को उसने गिरते हुए पकड़ा. उसके बाद वह उठ नहीं सका और उसकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें-
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं