यूक्रेन की राजधानी कीव में एक हेलिकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से दो बच्चों और यूक्रेन के गृह मंत्री समेत 18 लोगों की मौत हो गई. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी. समाचार एजेंसी AFP की रिपोर्ट के मुताबिक, हेलिकॉप्टर क्रैश छोटे बच्चों की देखरेख करने वाले सेंटर और स्कूल (किंडरगार्टन) के पास हुआ. मरने वालों में 2 बच्चे भी शामिल हैं. वहीं, यूक्रेन के गृह मंत्री डेनिस मोनास्टिरस्की की भी जान चली गई है.
रिपोर्ट के मुताबिक, हेलिकॉप्टर राजधानी कीव के कम्यूटर शहर ब्रोवेरी में एक आवासीय इमारत के बगल में क्रैश हुआ. रूस से जंग की शुरुआत में ये शहर तबाही का गवाह रहा है.
सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि इमारतों के मलबे के साथ हेलिकॉप्टर का मलबा भी पड़ा है. वीडियो में धातु के बड़े टुकड़ों से कुचली गई एक कार दिखाई दे रही है. आग की लपटों के बीच चीख-पुकार की आवाज सुनाई दे रही है.
🇺🇦🔥🚁"As a result of a helicopter crash near a kindergarten in Brovary, 5 people lost their lives, among them may be children," — the speaker of the Kiev region police Irina Pryanishnikova.
— AZ 🛰🌏🌍🌎 (@AZgeopolitics) January 18, 2023
यूक्रेन की पुलिस सेवा के प्रमुख इगोर क्लेमेंको ने एक बयान में कहा, "राज्य आपातकालीन सेवा का एक हेलिकॉप्टर ब्रोवेरी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में आंतरिक मंत्रालय के मंत्री की मौत हो गई." बयान में आगे कहा गया कि हेलिकॉप्टर क्रैश में डेनिस मोनास्टिर्स्की और उनके पहले डिप्टी येवगेनी येनिन दोनों की मौत हो गई है.
यूक्रेन के अखबार ‘कीव इंडिपेंडेंट' के मुताबिक- हेलिकॉप्टर में मौजूद सभी 9 लोगों की मौत हो गई है. इसके अलावा 9 लोग जो मारे गए हैं उनमें दो बच्चे शामिल हैं. ये किंडरगार्टन में मौजूद थे. बाकी इसी किंडरगार्टन के कर्मचारी हैं. हादसे में कुल 29 लोग घायल हुए हैं और इनमें 15 बच्चे हैं.
ब्रोवेरी शहर कीव से लगभग 20 किलोमीटर (12 मील) उत्तर पूर्व में स्थित है. रूसी और यूक्रेनी सेना मास्को के आक्रमण के शुरुआती चरणों में ब्रोवेरी के नियंत्रण के लिए लड़े जब तक कि अप्रैल की शुरुआत में रूस की सेना वापस नहीं आई. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पिछले साल 24 फरवरी को समर्थक पश्चिमी यूक्रेन में सेना भेजी थी.
ये भी पढ़ें:-
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन में दो दिनों के लिए युद्ध विराम का आदेश दिया
यूक्रेन से बदला लेने के लिए किए गए हमले में हमने 600 से ज्यादा यूक्रेनी सैनिकों को मार गिराया : रूस
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं