रतलाम में बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता को लेकर क्यों मचा बवाल? कांग्रेस ने BJP पर लगाए ये आरोप

चैम्पियनशिप के मंच पर हनुमान जी की मूर्ति रखी हुई थी, जिसके सामने महिला बॉडी बिल्डरों ने प्रतियोगिता में शिरकत की. कांग्रेस ने इसे हनुमान जी का अपमान बताया. हंगामे के बाद परिसर में गंगाजल छिड़का गया.

रतलाम में बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता को लेकर क्यों मचा बवाल? कांग्रेस ने BJP पर लगाए ये आरोप

प्रतीकात्मक फोटो.

रतलाम:

मध्य प्रदेश के रतलाम में रविवार को हुई नेशनल बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप पर सत्ता और विपक्ष में तलवार तन गई है. कई हिंदुत्ववादी संगठन भी इसे धर्म संस्कृति पर हमला बता रहे हैं. इस बीच रतलाम में कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन में बीजेपी नेता और पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी भी शामिल हुए.

रतलाम में विधायक सभागृह में रविवार 13वीं जूनियर मिस्टर इंडिया-2023 प्रतियोगिता आयोजित में कई राज्यों के 350 प्रतिभागी शामिल हुए. कार्यक्रम की शुरुआत बीजेपी के मेयर प्रहलाद पटेल ने कन्या और हनुमान जी की पूजा से की. चैम्पियनशिप के मंच पर हनुमान जी की मूर्ति रखी हुई थी, जिसके सामने महिला बॉडी बिल्डरों ने प्रतियोगिता में शिरकत की. कांग्रेस ने इसे हनुमान जी का अपमान बताया. हंगामे के बाद परिसर में गंगाजल छिड़का गया. अगले दिन कांग्रेस ने कई जिलों में हनुमान चालीसा का पाठ किया. भोपाल के प्रदेश कांग्रेस कमिटी के दफ्तर में भी हनुमान चालीसा का पाठ हुआ.

कांग्रेस ने क्या कहा?
कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा ने बताया- 'बीजेपी के विधायक चेतन्य काश्यप की अगुवाई में रतलाम में अश्लीलता परोसी गई है. विडंबना ये है कि जिस कथित रामभक्ति के आधार पर बीजेपी ने आर्थिक, सामजिक, समृद्धता हासिल की है, उनके भक्त हनुमान जी की प्रतिमा के सामने ऐसा किया गया.


विश्व हिंदू परिषद ने भी जाहिर की नाराजगी 
इस मामले में विश्व हिंदू परिषद ने भी नाराजगी जाहिर की है. सोहनलाल विश्वकर्मा (मालवा प्रांत मंत्री,विहिप) ने कहा, 'जिस मंच पर हनुमान जी विराजे थे, वहां महिलाओं द्वारा अपने शरीर का ऐसा प्रदर्शन उचित नहीं है. हनुमान जी ब्रह्मचर्य का पालन करने वाले हैं. इससे हिन्दू भावनाओं को ठेस पहुंचा है. आयोजकों से हम कहना चाहते हैं कि खेल का हम सम्मान करते हैं, मातृ शक्ति वंदनीय है, लेकिन ये प्रतियोगिता हिन्दू भावना के खिलाफ की गई. इसकी निंदा की जाती है.'

बीजेपी ने दी सफाई
बीजेपी नेताओं ने इस प्रतियोगिता का आयोजन किया था. विवाद बढ़ने पर अब पार्टी ने सफाई दी है. बीजेपी प्रवक्ता हितेश बाजपेयी ने कहा, 'कांग्रेसी लोग महिलाओं को कुश्ती करते नहीं देख सकते. महिलाओं को जिमनास्टिक करते नहीं देख सकते. महिलाओं को स्वीमिंग करते नहीं देख सकते. इससे उनके अंदर का शैतान जागृत होता है. बॉडी बिल्डिंग को बॉडी बिल्डिंग की नजर से देखा जाना चाहिए, जो इसे कपड़ों से आंकते हैं, मुझे उनकी सोच पर तरस आता है.'

ये भी पढ़ें:-

हनुमान की तस्वीर के सामने महिला बॉडीबिल्डर्स के पोज देने पर मचा बवाल, कांग्रेस और BJP आए आमने-सामने

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

MP: कमलनाथ का राज्य में कांग्रेस सरकार आने पर महिलाओं को प्रतिवर्ष 18 हजार रुपये देने का वादा

अन्य खबरें