विज्ञापन
This Article is From Feb 04, 2023

MP : बुजुर्ग महिला को रस्‍सी से बांधकर पीटा, SC-ST एक्‍ट के तहत मामला दर्ज 

पीड़िता ने बताया कि वह गांव में अकेली रहती है. पड़ोस में रहने वाली महिलाएं और पुरुष मुझे घर से बाहर घसीट लाए. उन्‍होंने जातिसूचक गालियां दीं और रस्‍सी से बांधकर मारपीट की.

बुजुर्ग महिला ने पड़ोस में रहने वाली दो महिलाओं और एक पुरुष पर मारपीट का आरोप लगाया है.

भोपाल:

मध्‍य प्रदेश (Madhya Pradesh) के खरगोन जिले के सनावद थाना क्षेत्र के ग्राम हीरापुर की एक बुजुर्ग महिला को बांधकर पीटने का मामला सामने आया है. इस मामले में अजाक्स पुलिस ने एससी-एसटी एक्ट के तहत एक पुरुष और दो महिलाओं के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है. पीड़ित महिला ने एसपी ऑफिस के बाद अजाक्स थाने पर जाकर आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई. इस मामले में महिला ने पुलिस को मारपीट का एक वीडियो भी उपलब्‍ध कराया है. 

पीड़िता ने बताया कि वह गांव में अकेली रहती है. पड़ोस में रहने वाली महिलाएं और पुरुष मुझे घर से बाहर घसीट लाए. उन्‍होंने जातिसूचक गालियां दीं और बांधकर मारपीट की. महिला का बेटा इंदौर में मजदूरी करता है. 

महिला ने बताया कि शुक्रवार दोपहर पड़ोसी गणेश शराब पीकर आया और जातिसूचक शब्द कहते हुए गालियां देने लगा. रोकने पर गणेश और उसकी पत्नि मालती और गणेश की मां संतोष तीनों मेरे घर आए. गणेश ने घसीटकर मेरे हाथ पीछे कर रस्सी से बांध दिए. इसके बाद मालती और संतोष ने पिटाई की. 

फरियादी द्वारा पुलिस को एक वीडियो भी उपलब्ध कराया गया है, जिसमें सुमनबाई के दोनों हाथ बंधे हुए हैं. पुलिस इस वीडियो के आधार पर भी जांच कर रही है. 

एडिशनल एसपी मनीष खत्री ने बताया कि बुजुर्ग महिला की शिकायत पर अजाक्स थाने में दो महिलाओं और एक पुरुष के खिलाफ अपराध पंजीकृत किया गया है. पुलिस पीड़ित महिला के हाथ बंधे हुए वीडियो के आधार पर भी जांच कर रही है. 

महिला ने आरोप लगाया कि इससे पहले भी गणेश उन्हें कई बार अपशब्द कह चुका है, वह अनुसूचित जाति की है और गणेश वह गांव में रहने नहीं देना चाहता है. 

ये भी पढ़ें :

* "मरकर भी जिंदा...!" फौजी के सीने में धड़केगा मध्‍य प्रदेश के कारोबारी का दिल
* MP: आशियाने को तरस रहीं पद्म श्री विजेता 84 वर्षीय जोधइया अम्‍मा, इस उम्र में भी मांजने पड़ रहे बर्तन
* MP की ज्वेलरी शॉप में लूट की कोशिश में जिस गन का उपयोग हुआ, वह यूपी से चुराई गई थी : पुलिस

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com