विज्ञापन
This Article is From Jan 19, 2023

MP की ज्वेलरी शॉप में लूट की कोशिश में जिस गन का उपयोग हुआ, वह यूपी से चुराई गई थी : पुलिस

16 जनवरी 2023 को छिंदवाड़ा के छोटी बाजार एरिया में संदीप यादव कार्बाइन लेकर एक ज्‍वेलरी शॉप पर पहुंचा था. जब शॉप के मालिक ने सोने के जेवरात सौंपने से इनकार कर दिया था तो इसने, उन पर गोली चला दी थी.

MP की ज्वेलरी शॉप में लूट की कोशिश में जिस गन का उपयोग हुआ, वह यूपी से चुराई गई थी : पुलिस
कार्बाइन यूपी से चार माह पहले चुराई गई थी
भोपाल:

Madhya Pradesh News: मध्‍य प्रदेश के छिंदवाड़ा शहर की एक ज्‍वेलरी शॉप में हाल के लूट के प्रयास के मामले में अहम खुलासा हुआ है. पुलिस के अनुसार, इस घटना में जिस बंदूक का उपयोग हुआ था, उसे चार माह पहले उत्‍तर प्रदेश से चुराया गया था. मोहम्‍मदाबाद के विधायक सुहैब अंसारी के साथ काम करने वाले राकेश चौधरी के पास से यह बंदूक (कार्बाइन) चोरी हो गई थी. सुहैब, यूपी के पूर्व विधायक मुख्‍तार अंसारी के भतीजे हैं. 

16 जनवरी 2023 को छिंदवाड़ा के छोटी बाजार एरिया में संदीप यादव कार्बाइन लेकर एक ज्‍वेलरी शॉप पर पहुंचा था. जब शॉप के मालिक ने सोने के जेवरात सौंपने से इनकार कर दिया था तो इसने, उन पर गोली चला दी थी.  

इसके बाद संदीप यादव, जो कथित तौर पर सेना की नौकरी छोड़ चुका है,  ने जब मोटरसाइकल से भागने का प्रयास किया तो यह स्‍टार्ट नहीं हुई थी. बाद में राहगीरों ने उसे पकड़ लिया था और उससे मारपीट भी की थी. पुलिस के अनुसार, सेना ने यूपी के मेरठ से पिछले साल छुट्टी लेने के बाद काम पर फिर से नहीं लौटने के चलते संदीप यादव को भगोड़ा घोषित कर दिया था, जहां वह तैनात था. 

ये भी पढ़ें-

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com