विज्ञापन
This Article is From Jun 13, 2022

निर्धारित समय से पहले गुजरात पहुंचा मानसून, अगले 5 दिनों में इन स्‍थानों पर हो सकती है बारिश..

मौसम विज्ञान केंद्र की प्रमुख मनोरमा मोहंती ने कहा, ‘‘दक्षिण-पश्चिम मानसून ने सोमवार को गुजरात में प्रवेश किया. आमतौर पर राज्य में मानसून के आने की संभावित तारीख 15 जून होती है.’’

निर्धारित समय से पहले गुजरात पहुंचा मानसून, अगले 5 दिनों में इन स्‍थानों पर हो सकती है बारिश..
प्रतीकात्‍मक फोटो
अहमदाबाद:

दक्षिण-पश्चिम मानसून ( Southwest monsoon)निर्धारित समय से दो दिन पहले सोमवार को गुजरात (Gujarat)पहुंच गया है,  जिससे महिसागर जिले और राज्य के कुछ अन्य हिस्सों में भारी बारिश हुई. यह जानकारी भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी ने दी.अहमदाबाद स्थित आईएमडी केंद्र ने सोमवार दोपहर एक बुलेटिन में कहा कि गुजरात के कुछ हिस्सों में मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं. अधिकारी ने कहा कि अगले पांच दिनों के दौरान राज्य के कुछ हिस्सों में बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है.

यहां मौसम विज्ञान केंद्र की प्रमुख मनोरमा मोहंती ने कहा, ‘‘दक्षिण-पश्चिम मानसून ने सोमवार को गुजरात में प्रवेश किया. आमतौर पर राज्य में मानसून के आने की संभावित तारीख 15 जून होती है.'' उन्होंने कहा कि मानसून की उत्तरी सीमा दीव और सूरत से होकर गुजरी. आईएमडी के अनुसार, अगले पांच दिनों के दौरान गुजरात क्षेत्र के सभी जिलों, सौराष्ट्र-कच्छ और केंद्र शासित प्रदेश दीव, दमन और दादरा नगर हवेली में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है.आईएमडी ने कहा कि गुजरात के कुछ हिस्सों में सोमवार सुबह 8.30 बजे समाप्त हुए 24 घंटे की अवधि में बारिश हुई. विभाग ने कहा कि उत्तरी गुजरात के महिसागर में इस अवधि के दौरान भारी बारिश हो रही है.

राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र (एसईओसी) द्वारा साझा किए गए आंकड़े के अनुसार, इस अवधि के दौरान 91 तालुकों में बारिश हुई और महिसागर जिले में अधिकतम 76 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई.एसईओसी ने कहा कि सोमवार को सूरत, खेड़ा, अरावली, अहमदाबाद और आणंद जिले के कुछ हिस्सों में भी बारिश हुई. पुलिस ने कहा कि मोरबी जिले में एक घर की दीवार गिरने से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई.

- ये भी पढ़ें -

* ""सच्चाई की जीत होगी": ED के समक्ष राहुल गांधी की पेशी पर बोले रॉबर्ट वाड्रा
* अभिनेता शक्ति कपूर के बेटे सिद्धांत कपूर एंटी ड्रग्स केस में गिरफ्तार
* "राष्ट्रीय राजनीति में एंट्री लेंगे तेलंगाना के सीएम KCR, इस महीने करेंगे नेशनल पार्टी का ऐलान

ED के समन के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, हिरासत में कई प्रदर्शनकारी


(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com