विज्ञापन
This Article is From Sep 19, 2022

जैकलीन फर्नांडिस से मनी लांड्रिंग मामले में सात घंटे तक हुई पूछताछ

मनी लांड्रिंग मामले में एक्‍ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस से सात घंटे तक पूछताछ हुई. दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा यानी EOW ने जैकलीन फर्नांडिस से 200 करोड़ के मनी लॉड्रिंग केस में पूछताछ की है.

जैकलीन फर्नांडिस से मनी लांड्रिंग मामले में सात घंटे तक हुई पूछताछ
दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने
नई दिल्ली:

मनी लांड्रिंग मामले में एक्‍ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस से सात घंटे तक पूछताछ हुई. दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा यानी EOW ने जैकलीन फर्नांडिस से 200 करोड़ के मनी लॉड्रिंग केस में पूछताछ की है. अब 26 सितंबर को जैकलीन को ED की सप्लीमेंट्री चार्जशीट के संज्ञान के तहत पटियाला हाउस कोर्ट में पेश होना है. अब EOW इसके बाद ही फैसला करेगी कि जैकलीन को कब बुलाना है. EOW 26 सितंबर से पहले अब जैकलीन को पूछताछ के लिए नहीं बुलाएगी.

दिल्ली पुलिस ने जैकलीन से पिछले हफ्ते भी पूछताछ की थी. दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा यानी EOW ने कथित ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े मामले में इससे पहले पिंकी ईरानी और जैकलीन फर्नांडिस को आमने-सामने बैठकर पूछताछ की थी.

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े करोड़ों रुपये के धनशोधन मामले में दाखिल आरोप पत्र में बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस को बतौर आरोपी नामजद किया है. इस मामले में 37 वर्षीय अभिनेत्री से एजेंसी ने कई बार पूछताछ की गई है.

जैकलीन फर्नांडिस ने पिछले साल अगस्त और अक्टूबर में दर्ज कराए अपने बयान में ईडी को बताया था कि उन्हें चंद्रशेखर से गुची, शनैल के तीन डिजाइनर बैग, गुची के दो जोड़ी जिम सूट, लुइस वीटॉन का एक जोड़ी जूता, हीरे के दो जोड़ी झुमके और कई रंगों के नगों वाला एक ब्रेसलेट और हर्मीज के दो ब्रेसलेट जैसे तोहफे मिले थे. अभिनेत्री ने बताया था कि उन्होंने चंद्रशेखर से मिली एक ‘मिनी कूपर' कार लौटा दी थी.

श्रीलंकाई नागरिक जैकलीन फर्नांडिस ने 2009 में हिंदी फिल्म उद्योग में अपने करियर की शुरुआत की थी.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
दिल्ली, यूपी, बिहार सहित जानिए किन राज्यों में आज भी होगी झमाझम बरसात?
जैकलीन फर्नांडिस से मनी लांड्रिंग मामले में सात घंटे तक हुई पूछताछ
भर्ती परीक्षा में नकल रोकने की कोशिश, असम में आज तीन घंटे के लिए मोबाइल इंटरनेट रहेगा बंद
Next Article
भर्ती परीक्षा में नकल रोकने की कोशिश, असम में आज तीन घंटे के लिए मोबाइल इंटरनेट रहेगा बंद
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com