विज्ञापन

मोहनलाल ने दोस्‍त ममूटी के लिए सबरीमाला में की प्रार्थना और हो गया विवाद, जानें क्यों नाराज हैं लोग

मोहनलाल 18 मार्च को सबरीमाला मंदिर गए थे. "उषा पूजा" के दौरान उन्होंने पुजारी को एक नोट दिया था, जिसमें ममूटी के जन्म का नाम मुहम्मद कुट्टी और उनके जन्म नक्षत्र 'विशाखम' का उल्लेख था.

मोहनलाल ने दोस्‍त ममूटी के लिए सबरीमाला में की प्रार्थना और हो गया विवाद, जानें क्यों नाराज हैं लोग

सुपरस्टार मोहनलाल के इस महीने की शुरुआत में मलयालम स्टार ममूटी के लिए सबरीमाला में प्रार्थना करने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. हालांकि उनके इस कदम की कुछ लोगों ने आलोचना की है और कहा है कि ममूटी एक मुस्लिम हैं और अगर उनके कहने पर 'पूजा' की गई थी तो उन्हें माफी मांगनी चाहिए. अपने रुख को स्पष्ट करते हुए मोहनलाल ने कहा कि प्रार्थना व्यक्तिगत है और अभिनेता के अस्वस्थ होने की रिपोर्ट आने के बाद पूजा की गई थी. 

अपनी आगामी फिल्म 'एल2: एम्पुरान' के प्रमोशन में जुटे मोहनलाल 18 मार्च को प्रार्थना करने के लिए सबरीमाला मंदिर गए थे. "उषा पूजा" के दौरान उन्होंने पुजारी को एक नोट दिया था, जिसमें ममूटी के जन्म का नाम मुहम्मद कुट्टी और उनके जन्म नक्षत्र 'विशाखम' का उल्लेख था. देवास्वोम कार्यालय द्वारा जारी एक रसीद अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है, जिसमें यह उल्‍लेख किया गया था. 

कुछ ने किया समर्थन, कुछ विरोध में

कुछ यूजर्स ने इसे सांप्रदायिक सद्भाव का उदाहरण बताया. हालांकि  एक अन्य वर्ग ने कहा कि ममूटी एक मुस्लिम हैं और हिंदू प्रार्थनाएं इस्लामी मान्यताओं का उल्लंघन करती हैं. 

इंफ्लूएंसर और 'मध्यम' अखबार के पूर्व संपादक ओ अब्‍दुल्‍ला ने ममूटी से कहा कि अगर उन्होंने मोहनलाल से उनकी ओर से प्रार्थना करने को कहा था तो वे माफी मांगें. उन्होंने इस्लामी कानूनों का हवाला देते हुए कहा कि इस्लामी आस्था का पालन करने वाले व्यक्ति को सिर्फ अल्लाह की प्रार्थना करनी चाहिए. 

हम अच्‍छे दोस्‍त हैं: मोहनलाल

पेशेवर प्रतिद्वंद्विता के बावजूद ममूटी के साथ करीबी रिश्ता रखने वाले मोहनलाल ने इस विवाद को दरकिनार कर दिया है.  मुंबई में NDTV से बात करते हुए मोहनलाल ने कहा कि उन्होंने सबरीमाला में पूजा के लिए ममूटी का नाम और नक्षत्र  दिया था, साथ ही अपने परिवार का भी नाम दिया था. उन्होंने कहा, "सौभाग्य से या दुर्भाग्य से, यह बात सामने आ गई."

फिल्म निर्माता पृथ्वीराज सुकुमारन ने कहा कि यह पहली बार नहीं है जब उन दोनों ने ऐसा कुछ किया हो. उन्होंने कहा, "इस बार यह खबर बन गई."

ममूटी के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात करते हुए मोहनलाल ने कहा कि उन्होंने उनके साथ 50 से ज्‍यादा फिल्‍में की हैं. उन्होंने कहा, "हम हर हफ्ते मिलते थे.  हर दो-तीन दिन में फोन पर बात होती थी. हम वाकई अच्छे दोस्त हैं."

ममूटी के लिए प्रार्थना में कुछ गलत नहीं: मोहनलाल

मोहनलाल ने पहले कहा था कि प्रार्थनाएं निजी होती हैं और ममूटी के लिए प्रार्थना करने में कुछ भी गलत नहीं है. साथ ही उन्होंने यह भी साफ किया कि उन्होंने अभिनेता के स्वास्थ्य में मामूली गिरावट के बाद प्रार्थना की थी. उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि ममूटी की हालत में सुधार हो रहा है और चिंता की कोई बात नहीं है. 

रसीद लीक होने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने चेन्नई के एक कार्यक्रम में कहा था कि यह त्रावणकोर देवस्वोम बोर्ड के किसी अधिकारी द्वारा किया गया हो सकता है, जो सबरीमाला में भगवान अय्यपा मंदिर का प्रबंधन करता है.  हालांकि बोर्ड ने इसका खंडन किया और कहा कि मोहनलाल के बयान से गलतफहमी पैदा हुई है और उनके अधिकारियों की इसमें कोई गलती नहीं है. मंगलवार को बोर्ड ने स्पष्ट किया कि लीक हुई रसीद भक्त की कॉपी से थी और उनकी ओर से कोई चूक नहीं हुई. 

इस बीच, स्वास्थ्य संबंधी डर के कारण ममूटी के कैंसर से पीड़ित होने की अफवाह फैल गई, लेकिन उनकी टीम ने इसे "फर्जी खबर" बताकर तुरंत खारिज कर दिया. उनकी टीम ने मिड-डे को बताया कि वह रमजान के लिए छुट्टी पर हैं. उन्होंने कहा कि वह उपवास कर रहे हैं और उनकी शूटिंग शेड्यूल को रोक दिया गया है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: