प्रेस वार्ता में अमित शाह
नई दिल्ली:
मोदी सरकार का एक साल पूरा होने के मौके पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने प्रेस वार्ता में कहा, आजादी के बाद पहली बार जनता ने एक गैर-कांग्रेसी पूर्ण बहुमत वाली सरकार को बनाने का मौका दिया। यह भारतीय जनता पार्टी के लिए गौरव की बात है।
मुख्य अंश-
मुख्य अंश-
- पहले जनता को भरोसा नहीं था कि सरकार कहां ले जाएगी, अब विश्वास का संकट टल गया
- इस सरकार ने जनता में विश्वास पैदा किया है
- दुनिया भी बड़े आश्चर्य से भारत की तरक्की को देख रही है
- सरकार ने पीएमओ की गरिमा बढ़ाई
- हर क्षेत्र में नई पहल की है और परिणाम भी पाए
- पहले सरकार को ढूंढना पड़ता था, लेकिन अब सरकार आगे आकर जवाब देती है
- कश्मीर में बाढ़ आती है तो कुछ ही देर में सरकार वहां खड़ी दिखाई पड़ती है
- नेपाल में भूकंप आता है, तो कुछ ही देर में सरकार वहां भी खड़ी दिखती है
- जैसे ही समस्या सामने आती है, उसके समाधान के लिए काम होता है
- यह सरकार विजीबल सरकार है
- आज मंत्री स्वतंत्रता पूर्वक अपने मंत्रालय का काम कर रहे हैं, फैसले ले रहे हैं, उन पर कोई मंत्रिसमूह नहीं थौंपे गए
- 10 साल तक जनता किसी से त्रस्त थी तो वह भ्रष्टाचार था।
- एक साल में हमारे विरोधी भी हम पर भ्रष्टाचार का एक भी सवाल नहीं उठा सके
- सरकार पॉलिसी पैरालिसिस से बाहर आ गई है
- कोयला खदानों की नीलामी से 2 लाख करोड़ से ज्यादा रुपया भारतीय खजानों में शामिल हुआ है
- यूपीए में जो जीरो लॉस की थ्योरी लेकर टीवी पर आते थे, उन्हें जवाब देने की जरूरत है
- काले धन मामले को लेकर कांग्रेस के नेता भारतीय जनता पार्टी पर सवाल उठाते हैं, 60 साल में कांग्रेस ने इसे रोकने के लिए क्या किया?
- मोदी सरकार की पहली कैबिनेट में काले धन के लिए एसआईटी बनाने का फैसला लिया गया, यह हमारी प्रतिबद्धता दिखाता है
- विदेशी खाता रखने वालों का नाम पूछने वाले काला धन के समर्थक हैं।
- अगर नाम जाहिर करते हैं तो दूसरे देश की सरकार हमसे आगे कोई जानकारी साझा नहीं करेगी
- लोगों का इंटरेस्ट जांच और काला धन वापस लाने में है या फिर नामों में
- अटल जी ने विकासदर 8.4 करके यूपीए को दी थी
- यूपीए ने बीजेपी को विकासदर 4.4 करके दी
- कांग्रेस आती है तो विकास दर घटती है, उनके कार्यकाल के दौरान विकासदर घटी
- एक साल में बीजेपी ने विकासदर को 4.4 से 5.7 तक पहुंचाया
- राज्य सरकारों का लाभांश बढ़ा
- सरकार ने संघीय ढांचे को मजबूत किया
- किसानों की मुआवजा राशि को बढ़ाया
- हमारे कार्यकाल में महंगाई दर कम हुई
- बजट घाटे और व्यापार घाटे को नियंत्रित किया
- विदेशों में देश का सम्मान बढ़ा
- हम सरकार का कामकाज जनता तक पहुंचाएंगे, तीन महीने में 8 करोड़ घरों में जाएंगे
- छोटे-छोटे उद्यमियों को 10 हजार से 10 लाख तक का लोन दिया
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
नरेंद्र मोदी, अमित शाह, मोदी सरकार का पहला साल, मोदी सरकार, मोदी सरकार का एक साल, Modi Govt, One Year Of Modi Government, Narendra Modi, Amit Shah