विज्ञापन
Story ProgressBack

गृह मंत्रालय ने मोहम्मद कासिम गुज्जर को घोषित किया आतंकी, अभी PoK में है ठिकाना

गृह मंत्रालय ने कहा, "मोहम्मद कासिम गुज्जर उर्फ़ 'सलमान' उर्फ़ 'सुलेमान' (32) को आतंकी इसलिए घोषित किया गया है. क्योंकि वह लंबे समय से आतंकवादी गतिविधियों में शामिल है."

Read Time: 2 mins
गृह मंत्रालय ने मोहम्मद कासिम गुज्जर को घोषित किया आतंकी, अभी PoK में है ठिकाना
प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली:

भारत सरकार (Modi government)ने लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e Taiba)के सदस्य मोहम्मद कासिम गुज्जर (Mohammad Qasim Gujjar )को आतंकी घोषित किया है. कासिम वर्तमान में पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में रह रहा है. गृह मंत्रालय ने गुरुवार को उसे गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम यानी UAPA के तहत आतंकवादी घोषित किया.

गृह मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर आदेश जारी करते हुए बताया, "मोहम्मद कासिम गुज्जर उर्फ़ 'सलमान' उर्फ़ 'सुलेमान' (32) को आतंकी इसलिए घोषित किया गया है. क्योंकि वह लंबे समय से आतंकवादी गतिविधियों में शामिल है. ड्रोन से हथियार पहुंचाने, गोला-बारूद की सप्लाई, IED ब्लास्ट समेत कई आतंकी घटनाओं में उसका नाम आया है. उसका स्थायी पता अंगराला, तहसील माहौर, जिला रियासी, जम्मू है. वर्तमान में वो पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में रह रहा है. 

पाकिस्तान ने ईरान पर किया हमला, जानें क्यों दोनों देश कर रहे हैं एक-दूसरे पर हमले, 10 बड़ी बातें

मोहम्मद कासिम गुज्जर भारत में कई आतंकी वारदात, बम धमाकों और ऐसे हमलों में कई लोगों की मौतों, घायलों के लिए जिम्मेदार है. आतंकी गतिविधि को लेकर गृह मंत्रालय ने कहा कि मोहम्मद कासिम कई नए टेरर मॉड्यूल में शामिल रहा है. साथ ही उसने सोशल मीडिया और ऑनलाइन इंक्रिप्टेड कम्युनिकेशन एप्लिकेशन के जरिए भी लोगों में दहशत फैलाने का काम किया.

एक-दूसरे पर मिसाइल दागने के बाद आखिरकार तनाव कम करने पर सहमत हुए ईरान और पाकिस्तान

मोहम्मद कासिम को गृह मंत्रालय ने अनलॉफुल एक्टिविजिट (प्रिवेंशन) एक्ट 1967 के क्लॉज (A) के सब-सेक्शन (1) 35 के तहत आतंकी घोषित किया है.

गृह मंत्रालय ने कहा कि राष्ट्र की एकता और अखंडता के खिलाफ गतिविधियों में शामिल पाए जाने वाले किसी भी व्यक्ति से बेरहमी से निपटा जाएगा.

पुलवामा की बरसी पर फिर बड़े हमले की तैयारी में था लश्कर! रेलवे स्टेशन या ट्रेन को बना सकता था निशाना

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
सैम पित्रोदा फिर बनाए गए इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष
गृह मंत्रालय ने मोहम्मद कासिम गुज्जर को घोषित किया आतंकी, अभी PoK में है ठिकाना
NEET यूजी पेपर लीक रैकेट का भंडाफोड़, NDTV पर सबसे बड़ा खुलासा, हजारीबाग, रांची से पटना तक
Next Article
NEET यूजी पेपर लीक रैकेट का भंडाफोड़, NDTV पर सबसे बड़ा खुलासा, हजारीबाग, रांची से पटना तक
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;