विज्ञापन
This Article is From Feb 07, 2024

पुलवामा की बरसी पर फिर बड़े हमले की तैयारी में था लश्कर! रेलवे स्टेशन या ट्रेन को बना सकता था निशाना

लश्कर के गिरफ्तार आतंकी रिजाय ने जांच एजेंसी की पूछताछ में किए हैं कई बड़े खुलासे. उसने बताया है कि भारतीय रेल को निशाना बनाने के लिए रेकी करने की जिम्मेदारी उसे ही दी गई थी.

पुलवामा की बरसी पर फिर बड़े हमले की तैयारी में था लश्कर! रेलवे स्टेशन या ट्रेन को बना सकता था निशाना
दिल्ली से लश्कर का आतंकी हुआ गिरफ्तार, किए कई बड़े खुलासे
नई दिल्ली:

आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा पुलवामा हमले की बरसी से ठीक पहले एक बार फिर बड़े हमले की बड़ी साजिश तो नहीं रच रहा था. अभी तक मिली जानकारी के अनुसार लश्कर के निशाने पर कोई रेलवे स्टेशन और कोई नामी ट्रेन थे. ये खुलासा लश्कर के ही गिरफ्तार आतंकी से पूछताछ के दौरान हुआ है. इस आतंकी को कुछ दिन पहले ही नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया था.  गिरफ्तार आतंकी की पहचान रिजाय अहमद के रूप में की गई है. पूछताछ के दौरान लश्कर के इस आतंकी ने माना है कि ये आतंकी संगठन एक बड़ी प्लानिंग कर रहा था. इस प्लानिंग के तहत लश्कर के निशाने पर भारत के कई रेलवे स्टेशन और कई नामी ट्रेनें भी थीं. जिन्हें निशाना बनाकर वह बड़ा नुकसान करने की तैयारी में था.

गिरफ्तार आतंकी ने किए हैं कई बड़े खुलासे

इसके लिए बकायदा पहले रेकी भी की गई थी. और इस रेकी का काम भी रिजाय को ही दिया गया था. रियाज अहमद जबलपुर से महाकौशल एक्सप्रेस ट्रेन में बैठा था और निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन उतरा था. निजामुद्दीन से रियाज ऑटो पकड़ कर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचा था. पुलिस ने उसे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से ही गिरफ्तार कर लिया था. 

अब ऐसे में सवाल ये है की आखिर रियाज लगातार ट्रेन से सफर क्यों कर रहा था और फिर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन क्यों गया था? क्या रियाज रेलवे स्टेशन और किसी ट्रेन में बड़े आतंकी हमले की साजिश तो नहीं रच रहा था.जम्मू कश्मीर पुलिस और जांच एजेंसियां इसी एंगल पर तफ्तीश को आगे बढ़ा रही हैं. 

पूछताछ में खुलासा हुआ है की साल 2019 से रियाज लश्कर के लिए कर रहा था काम. वह पिछले साल 31 जनवरी को टेरीटोरियल आर्मी से हुआ था रिटायर. इसके बाद उसने पुलिस को बताया है कि पाकिस्तान से बड़े पैमाने पर जम्मू कश्मीर में आतंकियों को हथियार भेजे जा रहे हैं. जांच में पता चला है कि रियाज पाकिस्तान में मौजूद लश्कर के कमांडर मंजूर शेख उर्फ शकूर से सीधे संपर्क में था. 

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सक्रिय था ये मॉड्यूल

पुलिस के अनुसार यह मॉड्यूल जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सक्रिय है. अधिकारियों ने बताया कि आरोपी सेना का सेवानिवृत कर्मी है और उसने नियंत्रण रेखा (एलओसी) पार से हथियार तथा गोला-बारूद प्राप्त करने में सक्रिय भूमिका निभाई. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रियाज ने खुर्शीद अहमद राथर और गुलाम सरवर राथर के साथ मिलकर नियंत्रण रेखा पार आतंकी आकाओं से हथियार और गोला-बारूद प्राप्त करने में भूमिका निभाई.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि जम्मू-कश्मीर की जांच एजेंसियों से रविवार को जानकारी मिली थी कि रियाज अहमद नाम का आतंकी उनके द्वारा हाल ही में भंडाफोड़ किए गए आतंकी मॉड्यूल मामले में वांछित है. जम्मू-कश्मीर की जांच एजेंसियों ने इस भंडाफोड़ में पांच लोगों को गिरफ्तार किया था और उनके कब्जे से पांच एके राइफल (छोटी), पांच एके मैगजीन और छोटी एके राइफल के 16 कारतूस सहित अन्य सामग्री बरामद की थी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com