विज्ञापन
Story ProgressBack

Modi 3.0: केंद्रीय राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल ने बताया मोदी सरकार का 100 दिनों का एजेंडा

वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में बघेल को भाजपा ने आगरा से लोकसभा का उम्मीदवार बनाया और वह चुनाव जीत गए. मोदी सरकार-दो के विस्तार में उनको राज्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई. नरेंद्र मोदी की तीसरी सरकार में भी उन्होंने राज्यमंत्री के रूप में रविवार की शाम शपथ ली.

Read Time: 2 mins
Modi 3.0: केंद्रीय राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल ने बताया मोदी सरकार का 100 दिनों का एजेंडा
एसपी सिंह बघेल ने केंद्र सरकार में दूसरी बार राज्य मंत्री बने हैं.
नई दिल्ली:

नवनियुक्त पंचायती राज और पशुपालन राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल ने एनडीटीवी को दिए इंटरव्यू के दौरान कृषि और ग्रामीण विकास क्षेत्र में मोदी सरकार के 100 दिनों के एजेंडे पर बात की. उत्तर प्रदेश के आगरा (आरक्षित) लोकसभा क्षेत्र से निर्वाचित प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल केंद्र सरकार में दूसरी बार राज्य मंत्री बने हैं. उन्होंने आज अपना कार्यभार संभाला है. इस दौरान उन्होंने कहा कि  प्रधानमंत्री की प्राथमिकता किसान की आय दोगुना करने की है. खेती के साथ-साथ किसानों की आय दोगुनी की जा सकती है .

उन्होंने कहा पशुपालन, मछली पालन, ड्रिप इरीगेशन, फूलों और फलों की खेती, प्राकृतिक खेती... इनके द्वारा हम किसानों की आय दोगुनी कर सकते हैं. पशुओं के नस्ल में सुधार से भी किसान की इनकम बढ़ाई जा सकती है.

उन्होंने कहा कि किसान की आय दोगुनी पशुपालन के जरिए की जा सकती है. पशुपालन राज्य मंत्री के तौर पर यह हमारी प्राथमिकता होगी. मैं प्रधानमंत्री को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने पीएम किसान सम्मन निधि के तहत लाभार्थी किसान की पहचान के लिए कारगर मानक तय किए हैं.

वहीं केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री कमलेश पासवान ने भी एनडीटीवी से बात करते हुए ग्रामीण विकास मंत्रालय के 100-एजेंडे का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने किसान कल्याण से जुड़े पीएम किसान सम्मान निधि योजना पर सबसे पहले फाइल पर साइन कर यह संदेश दिया है कि किसान का विकास...ग्रामीण विकास उनकी प्राथमिकता है. ग्रामीण विकास से जुड़ी बड़ी योजनाएं जैसे MGNREGA, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), लखपति दीदी, ड्रोन दीदी जैसी योजनाएं और बेहतर तरीके से लागू करना हमारी प्राथमिकता होगी.

ये भी पढ़ें-  एक्ट्रेस को अश्लील तस्वीरें, नाले में लाश और स्टार की गिरफ्तारी, हैरान कर रही मर्डर मिस्ट्री

Video : Virendra Kumar एक समय बनाते थे स्कूटर का पंचर आज हैं केंद्रीय मंत्री

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
प्रगति मैदान के ढीले काम को दे दी थी रफ्तार, जानें NTA के नए चीफ प्रदीप खरोला कौन हैं?
Modi 3.0: केंद्रीय राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल ने बताया मोदी सरकार का 100 दिनों का एजेंडा
UGC-NET एग्जाम में क्या खेल हुआ? कोचिंग वालों का हाथ? जानें शिक्षा मंत्रालय ने दिया क्या जवाब
Next Article
UGC-NET एग्जाम में क्या खेल हुआ? कोचिंग वालों का हाथ? जानें शिक्षा मंत्रालय ने दिया क्या जवाब
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;