विज्ञापन
This Article is From Aug 18, 2022

मध्य प्रदेश : युवक के हाथ में फटा मोबाइल फोन, CCTV कैमरे में कैद हुई घटना

दुकानदार ने अपील करते हुए कहा है कि अगर किसी के भी मोबाइल की बैटरी फूल गई है, तो तुरंत किसी मोबाइल दुकान में जाकर उसे चेक कराएं और दुर्घटना से बचें.

बैटरी निकालते ही दुकानदार के हाथ में मोबाइल फोन फट गया.

बालाघाट (मध्य प्रदेश):

बालाघाट शहर से लगे ग्राम कनकी में एक मोबाइल दुकान में रखा हुआ मोबाइल फोन अचानक युवक के हाथ में फट गया. जैसे ही मोबाइल फोन फटा, युवक ने मोबाइल को फेंक दिया. मोबाइल फटने से वहां मौजूद अन्य लोग भी सहम कर दूर भाग गए. गनीमत रही कि इस घटना में युवक को कोई चोट नहीं आई. पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज अब सामने आया है.

जानकारी के अनुसार ग्राम कनकी में बंटी लिल्हारे की मोबाइल दुकान है, जो कि मोबाइल रिपेयरिंग का काम करता है. उसने बताया कि उसे कस्टमर का फोन आया कि मोबाइल की बैटरी चेंज करनी है, उसने जैसे ही मोबाइल की बैटरी निकाली, वैसे ही मोबाइल फोन फट गया और उसने तुरंत मोबाइल को फेंक दिया, जिस वजह से कोई बड़ी घटना घटित नहीं हो पाई. वहीं मोबाइल दुकान में खड़े अन्य लोग भी इस घटना से सहमकर दूर भाग गए.

महज 15 सेकंड का यह वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. दुकानदार ने अपील करते हुए कहा है कि अगर किसी के भी मोबाइल की बैटरी फूल गई है, तो तुरंत किसी मोबाइल दुकान में जाकर उसे चेक कराएं और दुर्घटना से बचें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com